आईआरसीटीसी ने ओला के साथ किया समझौता
जबलपुर (जयलोक)। आईआरसीटीसी ने ओला कैब के साथ समझौता किया है। जिन रेल यात्रियों ने आईआरसीटीसी से टिकट खरीदा है उन्हें सीधे उनके घर तक पहुंचाया जायेगा। इसके लिए आईआरसीटीसी ने ओला कैब के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अनुबंध के हिस्से के रूप में ये सेवाएं छह महीने के लिए परीक्षण के आधार पर पेश की जाएंगी। यात्री यात्रा से सात दिन पहले तक अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कैब बुक कर सकते हैं।इसमें अपनी पसंद की कार बुक करने की सुविधा भी है। माइक्रो, मिनी, प्राइम सेडान, प्राइम प्ले, ऑटो, शेयर यात्री जो चाहें उसे बुक करने की सुविधा उनके पास है। इसके लिए अतिरिक्त भुगतान करने की जरूरत नहीं है। यात्री आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट पर लॉग इन करके ‘बुक ए कैब’ विकल्प पर क्लिक करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। स्टेशन पर उतरते ही कैब तैयार हो जाएगी। आईआरसीटीसी ने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित और आराम से घर पहुंचाने के लिए उसने ओला कैब्स के साथ यह समझौता किया है। अभी रेलवे यात्रियों को ट्रेन से स्टेशन पर उतरने के बाद घर तक जाने के लिए खुद ही वाहनों की सुविधा जुटाना पड़ती है। स्टेशन पर मौजूद ऑटो, टैक्सी, बस आदि से यात्री घर जाते हैं। कई बार यात्रियों को किराए का वाहन लेने में असुविधा का सामना भी करना पड़ता है। ऑटो टैक्सी वाले मनमाना किराया भी मांगते हैं।