जबलपुर (जयलोक)। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत रॉयल सिटी कॉलोनी में बीती रात मेडिकल अस्पताल के एक डॉक्टर ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की। गोलियों की आवाजों से कॉलोनी गूंज गई। शिकायत पर पहुँची डायल-100 की टीम ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लेकर मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं। जांच के दौरान पुलिस को एक घर के अंदर से राइफल और गोली के तीन खोखे बरामद हुए। पुलिस ने वहां मौजूद व्यक्ति की पहचान आदित्य तिवारी के रूप में की, जो मेडिकल अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी विभाग में पदस्थ अधिकारी हैं।
लाइसेंसी है राइफल – पुलिस की पूछताछ में चिकित्सक आदित्य तिवारी ने बताया कि उसके पास जो राइफल है वह लाइसेंसी है। हालांकि उन्होंने गोली चलाने का स्पष्ट कारण पुलिस को नहीं बताया है। पुलिस ने मौके से राइफल जप्त कर ली और आदित्य तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
अब पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि चिकित्सक आदित्य तिवारी ने किस कारण से फायरिंग की। पुलिस को यह भी शक है कि आदित्य तिवारी ने किसी को डराने के लिए हवाई फायर किए होंगे। साथ ही पुलिस अब यह देख रही है कि क्या आदित्य तिवारी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या फिर यह मामला महज लापरवाही से हुई फायरिंग का है।
होली के लिए तस्करों ने शुरू किया शराब का स्टॉक, शराब तस्करी करते हुए आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
