Download Our App

Home » हादसा » लग्जरी होटल में गैस पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान धमाका, एक महिला की मौत, 7 झुलसे

लग्जरी होटल में गैस पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान धमाका, एक महिला की मौत, 7 झुलसे

जबलपुर जय लोक। शहर के तिलवारा क्षेत्र में निर्मित हो रहे एक बड़ी कंपनी के होटल में आज अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की वजह होटल के अंदर बिछाई गई गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग के द्वारा हुआ हादसा बताया जा रहा है। घटना के बाद से पूरा प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और तत्काल फायर ब्रिगेड बम निरोधक दस्ते से लेकर आसपास का पुलिस बल प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। घटना में एक महिला की मौत हो गई है और 7 से 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना की मुख्य वजह क्या थी और विस्फोट का सही कारण क्या था इसकी बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। आज शनिवार को जबलपुर के लग्जरी होटल में भीषण ब्लास्ट हो गया, हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना कि गैस पाइपलाइन में गैस लीक होने की वजह से ब्लास्ट हुआ है। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया है पुलिस की तीन टीमें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं. मलबे के भीतर और अधिक मजदूरों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है. घटना पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है।
पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान ब्लास्ट- जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के तिलवारा घाट रोड पर एक होटल बन रहा है. कई करोड़ की लागत से बनने वाले इस फाइव स्टार कैटिगरी के होटल का निर्माण अपने अंतिम दौर पर है. लेकिन इसी दौरान इसमें एक हादसा हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्होंने होटल के प्रबंधन से पूछताछ की तो उन्होंने बताया है की होटल में गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग चल रही थी, जो किचन में लगाई जानी है. इसी दौरान यह हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि नीचे सिलेंडर रखे हुए थे, पाइपलाइन के जरिए गैस ऊपर भेजी जा रही थी, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसी पाइपलाइन से कहीं गैस लीक हुई है. कहीं से चिंगारी निकली और उसने आग पकड़ ली. ब्लास्ट होटल के चौथे फ्लोर पर हुआ है. जिस दौरान गैस में ब्लास्ट हुआ उस समय इस कमरे में आठ लोग काम कर रहे थे. हादसे में इनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है और बाकी 7 लोग घायल हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस- सीएसपी डीपीएस चौहान का कहना है कि, वेलकम होटल में ब्लास्ट होने की खबर मिली थी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. पुलिस की टीम जांच कर रही है. जबलपुर पुलिस की बम स्क्वायड टीम और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं. फिलहाल घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करवाया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर गड़बड़ी किसने की. मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
बम स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया-ऐसी भी जानकारी है कि फायर के लिए लगाई गई गैस पाइपलाइन का ट्रायल चल रहा था, इसी दौरान ब्लास्ट हुआ है। सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि आईटीसी का होटल वेलकम बनकर तैयार हो चुका है। ब्लास्ट का केस है, इसीलिए बम स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। होटल में मौजूद लोगों का कहना है कि ब्लास्ट गैस सिलेंडर से हुआ, जबकि वो बाहर रखे हुए थे। आशंका है कि फायर लाइन में लीकेज से ब्लास्ट हुआ होगा।घायलों को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है।
दो दिन से टेस्टिंग चल रही थी- होटल में दो दिन से टेस्टिंग और ट्रायल का दौर चल रहा था। नीचे वाले फ्लोर की टेस्टिंग हो चुकी थी। आज सेकेंड फ्लोर में काम चल रहा था। इसी दौरान धमाका हुआ है। सीएसपी के मुताबिक, जिस जगह ब्लास्ट हुआ है, वहां पर काफी मलबा भी बिखरा पड़ा हुआ है। ब्लास्ट वाले हॉल को सील कर दिया गया है।

महिला और घायलों के परिवार को आर्थिक मदद- कलेक्टर

दीपक सक्सेना ने बताया, शुरुआती जांच में यही सामने आ रहा है कि किचन में गैस पाइपलाइन का कुछ टेस्टिंग का काम चल रहा था। यही लीक हुई है। हालांकि, इसकी एक्सपर्ट जांच करेंगे। धमाके से किचन की छत ढह गई। एक युवती की मौत हो गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवती के परिवार को 4 लाख रुपए, घायलों को 50 – 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की बात कही है। मलबे को हटाने के लिए एसडीईआरएफ को बुलाया गया है।

घायलों को देखने मेडिकल पहुंचे सांसद आशीष दुबे

तिलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन होटल वेलकम में एक दुखद हादसे में भीषण ब्लास्ट होने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। हादसे की खबर लगते ही जबलपुर लोकसभा सांसद आशीष दुबे घायलों को देखने मेडिकल पहुंचे एवं घायलों के समुचित उपचार हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया। लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने कहा कि जबलपुर में निर्माणाधीन आईटीसी के किचन में गैस पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान हुए हादसे में आग लगने की दुखद सूचना मिली ,इस दु:खद घटना में एक महिला की मृत्यु  व 6 व्यक्ति के घायल हुए हैं। घायलों के समुचित उपचार हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।महिला के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं है।हादसे का क्या कारण रहा और क्या लापरवाही हुई है इसका पता प्रशासनिक जांच के बाद चलेगा।घायलों को समुचित उपचार अभी हमारी प्राथमिकता है। साथ में बरिष्ठ भाजपा नेता विनोद गोटिया,राजीव बेटिया उपस्थित रहें।
घायलों को अस्पताल देखने पहुँचे संभागायुक्त अभय वर्मा , आईजी अनिल कुशवाहा, डीआईजी टी.के.विद्यार्थी, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह , एडीएम मिशा,निगमायुक्त प्रीति यादव।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » हादसा » लग्जरी होटल में गैस पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान धमाका, एक महिला की मौत, 7 झुलसे