जबलपुर (जयलोक) । दो दिनों से लापता एक युवक की उसके ही रिश्तेदार के घर के बाहर कुए में लाश मिली। इधर युवक के लापता होने की शिकायत उसकी पत्नी ने रांझी थाने में की। इस दौरान दो दिनों तक परिवार वाले और रिश्तेदार युवक की तलाश में जुटे रहे। कुए में लाश मिलने की खबर मिलते ही परिवार वालों सहित रिश्तेदार और पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गए। लाश को जब कुए से बाहर निकाला गया तो शव पर चोट के निशान दिखाई दिए। जिसको देखते हुए लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। रांझी पुलिस ने बताया कि रामपुर दुर्गा नगर वर्मा डेयरी रांझी के समीप रहने वाला विपिन चौधरी ने सोमवार रात करीब 8 बजे अपने घर से बाहर जाने की बात पत्नी को कही। रात एक बजे तक जब विपिन वापस नहीं लौटा तो पत्नी ने इसकी जानकारी रिश्तेदारों को दी। पत्नी ने विपिन के मोबाईल पर कॉल लगाया तो फोन बंद आया। सुबह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस और परिजन लापता युवक की तलाश में जुटे थे, इसी बीच रांझी क्षेत्र में रहने वाले उनके ही करीब रिश्तेदार के घर के पीछे बने कुए में विपिन का शव देखा गया। शव देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकाला और जांच शुरू की।
शव के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि विपिन कुए के पास क्यों जाएगा। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि विपिन के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करके शव को कुए में फेंका गया है। पुलिस मृतक के मोबाइल की सीडीआर की जांच कर रही है। इसके साथ ही मृतक के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति को करीब रिश्तेदार ने घर बुलाकर मारपीट की। उसे घर में बंधक बनाकर उसे पीटा, हाथ पैर बांधे। किसी तरह विपिन इनसे छूटा तो भागने के दौरान कुए में गिर गया। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के करीब रिश्तेदार को पूछताछ के लिए थाने बुलाया जहाँ उससे पूछताछ जारी है।