Download Our App

Home » जबलपुर » लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत ने मार्चिंग कंटिन्जेंट से की भेंट

लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत ने मार्चिंग कंटिन्जेंट से की भेंट

 कंटिन्जेंट द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए हुआ आयोजन

जबलपुर (जयलोक)। लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत, जनरल ऑफिसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया ने जम्मू और कश्मीर राईफल्स रेजिमेंट के मार्चिग कंटिन्जेंट से अनौपचारिक भेंट और बातचीत की। जिन्हें कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में आयोजित 76वीं गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग कंटिन्जेंट से नवाजा गया।
यह आयोजन मार्चिंग कंटिन्जेंट के समर्पण, अनुशासन और अद्वितीय प्रदर्शन के लिए एक बेहद उल्लास व गर्व का अवसर था। यह समारोह कंटिन्जेंट द्वारा किये गए उत्कृष्ट प्रदर्शन, कड़ी मेहनत और कठोर प्रशिक्षण का सम्मान करने के लिए आयोजित किया गया। अपने सम्बोधन में जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने कंटिन्जेंट की अटूट प्रतिबद्धता, कुशलता और सैन्य सटीकता की सराहना की। जिसने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड के दौरान देश को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका प्रदर्शन जम्मू और कश्मीर राईफल्स की वीरता और परंपराओं का प्रदर्शन था जो राष्ट्र की सेवा के लिए अपने स्वर्णिम इतिहास के लिए प्रसिद्ध रेजिमेंट है। जनरल ऑफिसर ने टीम जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर की प्रसंशा करते हुए कहा कि टीम ने अपने कंटिन्जेंट को यह उपलब्धि हासिल करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जीओसी ने यह भी बताया कि संस्कारधानी के सभी नागरिकों के लिए यह एक गौरव का क्षण है क्योंकि जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर मुख्यालय मध्यभारत एरिया के अंतर्गत जबलपुर में स्थित है। राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करके इसने जबलपुर के सभी नागरिकों को गौरवान्वित किया है और राष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम भी रोशन किया है।

भाजपा ऐसे ही चुनाव लड़ती है, चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना होगा: अखिलेश ने दिया विवादित बयान

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत ने मार्चिंग कंटिन्जेंट से की भेंट