जबलपुर (जयलोक)।घाट महोत्सव के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर लाखों करोड़ों रुपए की हेराफेरी के आरोपी सिने क्राफ्ट एंटरटेनमेंट के मालिक राहुल मिश्रा को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष उपस्थित कर 27 जनवरी तक रिमांड पर लिया है। इस दौरान आरोपी से पुलिस यह जानकारी ले रही है कि उसने आयोजन के नाम पर किस किस से कितनी रकम ली है और किसको रकम दी है। पूरा लेखा-जोखा आरोपी से लिया जा रहा है। इसी बीच यह खबर भी प्राप्त हुई कि जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकिट खरीदी थी उन्हें पैसे लौटाने का काम बुक माय शो के माध्यम से किया जा रहा है।
इसी बीच यह बात भी सामने आई है कि कलेक्टर जबलपुर ने पत्र लिखकर पुलिस को इस पूरे मामले की हर एक आर्थिक गतिविधि पर भी जाँच करने को कहा है। इस दौरान आवश्यकता पडऩे पर जिन बैंक खातों में टिकिट का पैसा जमा हुआ है उन्हें फ्रीज भी किया जा सकता है। ताकि कोई भी व्यक्ति आम जनता का पैसा लेकर फरार ना हो पाए। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी बताया कि शो के रद्द हो जाने के बाद स्थितियों को देखते हुए उसने तत्काल बुक माय शो के ऑफिशियल मेल पर लोगों के पैसे वापस करने के लिए मेल कर दिया था।
जबलपुर पुलिस के लिए पहला मामला
जबलपुर पुलिस के लिए ये अपने प्रकार का पहला मामला है जहाँ इस प्रकार का आपराधिक कृत्य किया गया है। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों से धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। बैंड वाले, अन्य कलाकार, म्यूजिक सिस्टम, लाइट शो वाले किसी को भी आयोजक द्वारा पूर्ण भुगतान ना करने के कारण यह स्थिति बनी। पीयूष मिश्रा और सुनील ग्रोवर जैसे बड़े कलाकारों को भी भुगतान ना किए जाने के कारण और जालसाजी के नियत से किए गए कृत्य के कारण यह पूरा हंगामा खड़ा हुआ है।
आदित्य फरार, एक महिला पार्टनर की भी चर्चा
इस पूरे मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर अतिरिक्त तहसीलदार रश्मि चौधरी ने भेड़ाघाट में जो एफआईआर दर्ज कराई है उसमें सिने क्राफ्ट एंटरटेनमेंट के मालिक राहुल मिश्रा उसके अमखेरा निवासी मैनेजर आदित्य श्रीवास्तव के नाम से रिपोर्ट दर्ज हुई है वहीं इनके अन्य साथियों को भी एफआईआर में जाँच के बाद शामिल किया जाएगा। इसी बीच एक महिला सदस्य की भूमिका की चर्चा भी जोर पकड़ती जा रही है। जिसके बारे में जानकारियाँ एकत्रित की जा रही है कि इस आयोजन में उसकी कितनी भूमिका था, उसने किससे पैसे लिए और किसको भुगतान किया। इन सभी बिंदुओं पर जाँच पड़ताल की जा रही है।