Download Our App

Home » अपराध » वाहनों में तय सीमा से ज्यादा भरे जा रहे मजदूर और यात्री, कई मौतों के बाद भी अनदेखी

वाहनों में तय सीमा से ज्यादा भरे जा रहे मजदूर और यात्री, कई मौतों के बाद भी अनदेखी

जबलपुर (जय लोक)। शहर के हाईवे पर यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहनों में तय सवारी से ज्यादा लोगों को बैठाया जा रहा है। खासतौर पर पिकअप वाहन या टे्रक्टरों में जरूरत से ज्यादा मजदूरों को ढोया जा रहा है जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। पूर्व में भी मजदूरों की ओवरलोडिंग के कारण हादसे हो चुके हैं लेकिन फिर भी इससे सबक नहीं लिया जा रहा है।

हाईवे पर तेज गति से दौड़ रहे वाहन

शहर से गुजरने वाले हाईवे पर तेज गति से वाहनों को दौड़ाया जा रहा है। इन वाहनों में पिकअप और ट्रेक्टरों में मजदूरों को काम के लिए लाया और ले जाया जा रहा है। इन दिनों धान, मटर के कार्य के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से मजदूरों को खेतों तक ढोया जा रहा है। दूसरी ओर दो वक्त की रोटी के लिए गरीब तबके के लोग मजबूरन इन वाहनों में सवार हो रहे हैं।

महिलाएँ, बच्चे भी वाहनों में सवार

इन वाहनों में पुरूषों, युवकों के अलावा महिलाएं और बच्चों को भी बैठाया जा रहा है। जिसमें करीब 40 से 50 की संख्या में मजदूर बैठे देखे जा सकते हैं। खास बात यह है कि ऐसे वाहनों पर सबकी नजर जाती है लेकिन जिम्मेदारों की नजरें इन वाहनों पर नहीं जा रही है।

पूर्व मेंं हो चुके हादसे

मार्च में जबलपुर-नागपुर हाईवे पर बस दुर्घटना- मार्च में रमनपुर घाटी में बस पलटने से 3 लोगों की मौत और 25 से ज्यादा घायल हुए, यह हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ, जिसे नींद का झोंका आया और बस हादसे का शिकार हो गई।

मजदूरों के ऑटो पर पलटा  हाईवा, सात की मौत

18 सितम्बर 2024 को सिहोरा-मझगवां मार्ग में मजदूरों से भरे ऑटो पर हाईवा पलट गया। हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकी कई लोग घायल हुए थे। घटना सिरोहा-कटनी स्टेट हाईवे पर मझगवां रोड पर नुंजा खम्हरिया गांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार हाईवा ने पहले ऑटो को टक्कर मारी और फिर 100 मीटर तक घसीटते हुए उसके ऊपर पलट गया।

जुलाई में पाटन में हुआ हादसा

पाटन-शहपुरा रोड पर मजदूरों से भरा एक लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें लगभग 45 मजदूर सवार थे। इस हादसे में आठ मजदूर घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर थी।

मार्च में पलटी बस

मार्च माह में बरगी थाना क्षेत्र में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। यह बस अयोध्या से नागपुर जा रही थी।

इस साल की शुरूआत  में ही हादसा

नए साल की शुरूआत में ही इस तरह का हादसा हो चुका है जिसमें गोहलपुर से कुंडम पिकनिक मनाने जा रहे लोग हादसे का शिकार हो गए। करीब 18 लोग पिकअप वाहन में सवार थे तभी एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। इस हादसे में भी पिकअप वाहन चालक की लापरवाही सामने आई।

 

भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा मजबूत 75 प्रतिशत हिस्से में लगी नई डिजाइन वाली अभेद्य बाड़

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » वाहनों में तय सीमा से ज्यादा भरे जा रहे मजदूर और यात्री, कई मौतों के बाद भी अनदेखी