जबलपुर (जयलोक)। द्वारकाशारदा पीठ के जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद जी सरस्वती कुंभ मेले से कल शहर वापस आये। यहां से वे परमहंसी गंगा आश्रम रवाना हो गये। शंकराचार्य जी ने आज भगवती राजराजेश्वरी का पूजन किया। वे बंसत पंचमी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।