जबलपुर (जयलोक)। परमहंसी गंगा आश्रम झोंतेश्वर में जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती के समाधि स्थल पर भव्य शंकराचार्य मंदिर का निर्माण किया गया है। आज गीता जयंती के अवसर पर इस भव्य और आकर्षक मंदिर का लोकार्पण भव्य समारोह में किया गया। लोकार्पण की विधि द्वारका शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद जी सरस्वती, ज्योतिष पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी सरस्वती, अग्नि पीठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्णानंद जी तथा शंकराचार्य जी के निजी सचिव ब्रह्मचारी सुबुद्धानंदजी महाराज ने संपन्न की। लोकार्पण के पूर्व भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी देवी का पूजन किया गया। इसके पश्चात शंकराचार्य समाधि मंदिर में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया गया। मंदिर में स्थापित शिवलिंग का भी विधिपूर्वक पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी पूजन किया। कार्यक्रम में देश भर से संत महात्मा तथा शंकराचार्य जी के शिष्य बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।