Download Our App

Home » जबलपुर » शंकराचार्य स्वामी सदानंद जी कल करायेंगे दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार का शुभारंभ

शंकराचार्य स्वामी सदानंद जी कल करायेंगे  दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार का शुभारंभ

जबलपुर (जयलोक)। हर्षित नगर उद्यान में माँ दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने पश्चिमाम्राय द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज का आगमन हो रहा है। जिनके करकमलों से मंदिर को जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसके पश्चात महाराज जी के आशीष प्रवचन होंगे, वहीं शाम 6 बजे भंडारा और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है। कई दिनों से माँ दुर्गा के मंदिर के जीर्णोद्धार की माँग की जा रही थी जो अब पूरी होने जा रही है। कार्यक्रम में शामिल होने की अपील पार्षद संतोष दुबे और हर्षित नगर वासियों ने की है।

फार्म हाउस से गायब हुए दस घोड़े, मचा हडक़ंप, जिला प्रशासन ने शुरू की जाँच

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » शंकराचार्य स्वामी सदानंद जी कल करायेंगे दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार का शुभारंभ