जबलपुर (जयलोक)। शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला परासिया एवं ग्राम पंचायत परासिया में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। शिक्षक शैलेश पंड्या के द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम परासिया की शासकीय शाला के शिक्षकों एवं छात्र -छात्राओं, आंगनबाड़ी के सदस्यों, ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच,सचिव ,समस्त सदस्यों एवं सभी ग्रामवासियों द्वारा मिलजुलकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। ग्राम पंचायत में उपसरपंच एवं शाला में प्रभारी अजय पटैल के द्वारा ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गये ,अंत में छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम विधिवत आयोजित करने में वरिष्ठ शिक्षक शिवप्रसाद मरावी का योगदान रहा । इस अवसर पर उपसरपंच संजय बरकडे, पूर्व सरपंच काशीराम झारिया,पंच डुमारीलाल परस्ते, एस एम सी अध्यक्ष रानी झारिया, उपाध्यक्ष राजकुमार उइके एवं ग्रामवासी मुकेश , बलिराम ,संजय ,वन, आदेश ,दशोदा ,गोरा,सरोज , ललीता, गुड्डी,सरिता आदि ने उपस्थित रहकर सहभागिता प्रदान की।