Download Our App

Home » अपराध » शेयर ट्रेडिंग में लाखों कमाने का लालच देकर 5 लोगों से ठगी आरोपी को पुलिस ने दबोचा

शेयर ट्रेडिंग में लाखों कमाने का लालच देकर 5 लोगों से ठगी आरोपी को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर (जयलोक)। ओमती थाना में आज विकास अग्रवाल निवासी  जगदीश मंदिर गढ़ा फाटक ने एक लिखित शिकायत की कि वह सुदर्शन मोटर्स के सामने नेपियर टाउन मे मेमोरेबल हालीडेस के नाम से टूर एंड ट्रेवल्स का काम करता है। ऋषिराज सिंह नाम का एक युवक 14 अगस्त 2024 को उसके आफिस आया जिसने बताया कि मैं प्रोफिट मार्ट ट्रेडिंग कम्पनी का ब्रोकर हँू एवं मेरे पास इसकी एजेन्सी है तथा मैं शेयर ट्रेडिंग का काम करता हँू, अगर आप मेरी कंम्पनी के द्वारा शेयर ट्रेडिंग करोगे तो मैं आपको पन्द्रह प्रतिशत रिटर्न दूंगा। जिसकी बातों में आकर उसने कंम्पनी प्राफिट मार्ट में डी मेट एकाउन्ट ओपन कराया। ऋषिराज सिंह ने उसका डी मेट एकाउन्ट ओपन किया था और उसके सामने ही उसके एकाउन्ट का पासवर्ड रीसेट कर जानकारी ले ली थी उसके बाद ऋषिराज ने ट्रेडिंग करने के लिए डीमेट एकाउन्ट में एक लाख रुपये जमा करवाये थे। चूकिं ऋषिराज सिंह को उसके डी मेट एकाउन्ट का पासवर्ड मालूम था, जिसने  19 अगस्त 2024 को बिना उसकी अनुमति या जानकारी के स्वत: अपने मोबाइल फोन से उसके एकाउन्ट से लॉगिंग करके शेयर की खरीद फरोख्त कर 28 लाख रुपये का शेयर खरीदने एवं विक्रय करने में ट्रान्जेक्शन करके 44 हजार रुपये ब्रोकरेज कमीशन प्राप्त कर लिया और उसे 70 हजार रुपये की हानि उठाना पड़ी। पीडि़त ने बताया कि मेरे एकाउन्ट से 70000 रुपये कट गये हैं। ऋषिराज ने स्वीकार किया कि उसके अकाउन्ट से बिना उसे बताये ट्रेडिंग की है जिससे 44 हजार रुपये का लाभ स्वयं अर्जित कर उसे 70 हजार रुपये की हानि की है। इसी तरह पाँच लोगों के साथ भी ऋषिराज ने ठगी की है। गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर ऋषिराज सिंह राजपूत को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ जारी है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » शेयर ट्रेडिंग में लाखों कमाने का लालच देकर 5 लोगों से ठगी आरोपी को पुलिस ने दबोचा