जबलपुर (जयलोक)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के शहर आगमन के दौरान सातवीं की छात्रा कुमारी शैलवी धुसिया ने उनसे मुलाकात की। अपने माता पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया और अपनी जन जागरुकता अभियान की फाईल राज्यपाल को सौंपी। राज्यपाल फाईल देखकर काफी प्रभावित हुए और शैलवी को अपने पास बैठाते हुए सिकल सेल बीमारी के बारे में और स्वच्छता बनाए रखने के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आप ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वहाँ के लोगों को जागरूक करें। शैलवी धुसिया, केंद्रीय विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ती है।
बाघों की सुरक्षा पर संकट, एक और मौत से मचा हडक़ंप, वन विभाग जांच में जुटा
