निमाड़। निमाड़ के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। 20 हजार से ज्यादा अनुयायी नर्मदा तट भट्ट्यान स्थित उनके आश्रम पहुंचे। नर्मदा स्नान कर बाबा के हाल-चाल जाने। डॉ एमएस सिसोदिया ने बताया कि फिलहाल संतश्री का स्वास्थ्य बेहतर है। वे बीच-बीच में लेटे हुए रामायण सीरियल भी देख लेते हैं। उन्हें बिस्किट, दूध, जूस, चाय लिक्विड दिया जा रहा है।
आश्रम में तैनात है मेडिकल टीम
सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद संत के स्वास्थ्य पर जिला और स्वास्थ्य प्रशासन की टीम चिकित्सा संसाधनों के साथ नजर बनाए हुए हैं। कसरावद एसडीएम सत्येंद्र बैरवा अपडेट ले रहे है। मेडिकल टीम के साथ बीएमओ डॉ. संतोष बडोले है। आश्रम में एंबुलेंस भी मौजूद है।