Download Our App

Home » दुनिया » सडक़ों के निर्माण को समय-सीमा में पूरा करें : लोक निर्माण मंत्री सिंह

सडक़ों के निर्माण को समय-सीमा में पूरा करें : लोक निर्माण मंत्री सिंह

भोपाल (जयलोक)। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा है कि सडक़ों के निर्माण को समय-सीमा में पूरा किया जाये। निर्माण कार्य में विलंब उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि टाइम एक्सटेंशन नियमों को अधिकारी सख्त बनाये। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह रविवार को इंदौर में इंदौर संभाग की विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री श्री सिंह ने विलंब से चल रहे निर्माण कार्यों पर नाराजगी जताई और समय सीमा निर्धारित करने तथा टाइम एक्सटेंशन नियमों को सख्त बनाने के निर्देश दिए। सभी कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए ठेकेदारों और अधिकारियों को कहा। बैठक में मंत्री श्री सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि लोक निर्माण का अर्थ लोक कल्याण है और समाज में इंजीनियर एक महत्वपूर्ण घटक है। छोटा या बड़ा कोई भी इन्फ्रास्ट्रक्चर बगैर इंजीनियर की भूमिका के संभव नहीं है। इंजीनियर समाज की एक महत्वपूर्ण इकाई है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश भर में चारों तरफ निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिससे प्रदेश में प्रगति और विकास की बयार बह रही है। सभी अधिकारी अपने कार्य में गुणवत्ता लायें, कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें। इंजीनियर साईट पर जाकर फिजिकल मॉनिटरिंग करें और ठेकेदार भी अपने कार्य के पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करें।

सिंहस्थ को देखते हुये सभी निर्माण कार्यों में प्रगति लायें। श्री सिंह ने कहा कि जो अधिकारी या ठेकेदार निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करेगा। उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी और जो समय पर अच्छा कार्य करेगा ऐसे अधिकारियों को पुरस्कृत और सम्मानित भी किया जायेगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने मूसाखेड़ी चौराहे पर 6 लेन फ्लाय-ओवर पुल के निर्माण कार्य,क्रिस्टल आई.टी. पार्क चौराहे पर 6 लेन फ्लाय-ओवर पुल निर्माण का कार्य, सत्यसांई चौराहे पर 6 लेन फ्लाय-ओवर पुल निर्माण, देवास नाका चौराहा पर 6 लेन फ्लाय ओवर पुल निर्माण, बाणगंगा स्थित नये ओवर-ब्रिज का निर्माण, महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में अतिरिक्त 169 पी.जी. सीट हेतु उन्नयन कार्य, मानसिक अस्पताल परिसर बाणगंगा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन का निर्माण, नवलखा चौराहे पर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, सांवेर रोड़ पर नये रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण, खण्डवा जिले के मंधाता क्षेत्र में संत सिंगाजी मंदिर परिसर तक पहुंच मार्ग निर्माण, खण्डवा जिले के तीन पुलिया क्षेत्र में नवीन तीन भुजा वाले रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण, औंकारेश्वर के बंगाली आश्रम के पास नर्मदा नदी पर उच्च स्तरीय पुल के शेष भाग का निर्माण, इंदौर-उज्जैन 6 लेन मार्ग, सोण्डवा में सी.एम.राईज शासकीय मॉडल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय,झाबुआ जिले के मेघनगर में शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, खरगोन जिले के धूलकोट में सी.एम. राईज योजनान्तर्गत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय का भवन निर्माण, खण्डवा जिले के छैगांव माखन में सी.एम. राईज स्कूल निर्माण सहित 37 निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली और उसकी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने मूसाखेड़ी चौराहे पर 6 लेन फ्लाईओवर के सर्विस रोड पर होने वाले ट्रैफिक जाम को देखते हुए इसे चौड़ा करने और गड्ढों को एक सप्ताह के भीतर भरने के भी निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने इंदौर-देवास रेल सेक्शन के रुष्ट-55 शहरी मार्ग पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में देरी पर सख्त निर्देश दिए और रेलवे के साथ समन्वय कर इसे तय समय सीमा में पूरा करने को कहा।इसी प्रकार, सांवेर रोड मुख्य जिला मार्ग पर मांगलिया रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को भी समय पर पूरा करने और तीन माह बाद इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए। इंदौर के क्रिस्टल आईटी पार्क चौराहे पर सिक्स लेन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए।इसके अलावा, महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, इंदौर में 169 अतिरिक्त पीजी सीटों के निर्माण कार्य को दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

 

विद्युत दर बढ़ाने को लेकर नियामक आयोग और तीन कंपनियों को हाई कोर्ट का नोटिस

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » सडक़ों के निर्माण को समय-सीमा में पूरा करें : लोक निर्माण मंत्री सिंह
best news portal development company in india

Top Headlines

धुरेड़ी के दिन जबलपुर में युवक की हत्या, देखिए वीडियो, 5 आरोपियों के पीछे पुलिस जल्द कर लेगी गिरफ्तार

जबलपुर जय लोक अपडेट। बार-बार घर के सामने रंग गुलाल खेल कर गंदा करने की बात पर उपजा विवाद एक

Live Cricket