पांच दिनों तक आयकर विभाग ने की जांच की कार्यवाही
सतना (जयलोक)। सतना में आयकर विभाग ने शहर के पांच बड़े कारोबारियों पर एक साथ छापे मारी की थी। इस छापे में 80 से अधिक आयकर के अधिकारियों की एक बहुत बड़ी टीम बाराती बनकर पहुंची थी और पहले दिन से ही लगातार जांच का काम शुरू कर दिया था। शहर के 5 बड़े व्यापारिक समूहों के 25 से अधिक ठिकानों में 5 दिन तक चली कार्यवाही में 3 सौ करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति मिली है। इसमें जमीन, ज्वेलरी और नकद राशि भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक टिम्बर व स्टील कारोबार से जुड़े रामा ग्रुप के नरेश गोयल और मल्होत्रा बिल्डकॉन के अतुल मल्होत्रा के ठिकानों से सबसे अधिक बेनामी सम्पत्ति आयकर टीम को मिली है। इसी तरह रिसार्ट संचालक एवं हुंडी कारोबार से जुड़े सीताराम अग्रवाल (रामू दलाल) के घर और प्रतिष्ठानों से नकद समेत लेन-देन से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की यह कार्यवाही सतना के अलावा रामा ग्रुप और मल्होत्रा ग्रुप से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों के ठिकानों में भी की गई है। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग की टीम ने सतना शहर के रामा ग्रुप के नरेश गोयल, सुनील सेनानी के सेनानी समूह, मल्होत्रा बिल्डकॉन के अतुल मल्होत्रा, फ्लोर मिल संचालक संतोष गुप्ता और रिसार्ट संचालक सीताराम अग्रवाल के घर और प्रतिष्ठानों में 4 मार्च की सुबह आयकर विभाग के 80 से अधिक अधिकारियों ने छापा मारकर कर जांच कार्यवाही शुरू की थी, जो 8 मार्च तक चली है।
