साधारण सभा की बैठक
जबलपुर (जय लोक)। नगर निगम स्थित पंडित भवानी प्रसाद तिवारी सभाकक्ष में आहूत की गई साधारण सभा की बैठक में पक्ष और विपक्ष शहर विकास के मुद्दों को लेकर फिर आमने सामने आ गया। बैठक में संविदा सफाइ कर्मचारियों को सौ प्रतिशत वेतन भुगतान की बात की गई जिस पर विपक्ष ने अपनी सहमति दी। पार्षद अयोध्या तिवारी ने मूल पद पर काम ना करने का मुद्दा उठाया। कांगे्रस पार्षदों ने कहा कि 425 संविदा सफाई कर्मचारियों में से अधिकांश अपने विभागों से हटकर दूसरे विभाग में कार्य कर रहे हैं। कोई वार्ड सुपरवाइजर बन गया तो कोई बाजार विभाग में वसूली का कार्य देख रहा है। कांगे्रस पार्षदों के सवालों का जवाब देते हुए महापौर ने कहा कि यह आयुक्त का विशेषाधिकार है कि किस कर्मचारी अधिकारी को कौन सा काम सौंपना है। अगर किसी को इस बात के लिए आपत्ति है तो वे आयुक्त से इस विषय पर शिकायत कर सकते हैं। अगर सफाईकर्मी अपना काम ठीक तरह से नहीं करेंगे तो आयुक्त द्वारा उन पर कार्रवाही की जाएगी।
सदन में दिखा हँसी माजक
कांगे्रस पार्षदों के सफाई कर्मियों को उनके मूल विभाग में काम न करने के सवाल पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह हम सभी पार्षद जनता से चुनकर आए हैं लेकिन जो ज्यादा योग्य है उसको एमआईसी में जगह मिली है। उसी तरह सफाईकर्मियों को भी उनके कार्य के अनुसार विभाग दिया गया है। जिस पर कांग्रेस पार्षदों ने हंसी मजाक में कह दिया कि आप भी तो पार्षद है लेकिन आपको एमआईसी में जगह नहीं मिली, क्या आप योग्य नहीं हैं। इस बात के बाद सदन में हंसी मजाक का नजारा भी देखने को मिला।