Download Our App

Home » कानून » सफाई व्यवस्था पर निर्णय अब सदन के पाले में : पूर्व प्रत्याशा में निरस्त होगा सफाई ठेका , निगम को मिलेंगे 100 वाहन और बेहतर हो सकेगी सफाई

सफाई व्यवस्था पर निर्णय अब सदन के पाले में : पूर्व प्रत्याशा में निरस्त होगा सफाई ठेका , निगम को मिलेंगे 100 वाहन और बेहतर हो सकेगी सफाई

जबलपुर (जयलोक)। शहर की सफाई व्यवस्था को पूर्ण रूप से पटरी पर लाने के लिए नगर निगम प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। सफाई ठेकेदार द्वारा बीच में ही नगर निगम को भुगतान न होने का हवाला देते हुए अलसेट देकर अचानक घर-घर से कचरा संग्रह का काम बंद कर दिया गया। इसके बाद आयुक्त प्रीति यादव ने यह निर्णय लिया कि नगर निगम सफाई व्यवस्था के मामले में आत्मनिर्भरता से काम करेगा और अपने ही साधन संसाधनों एवं कर्मचारियों के माध्यम से सफाई व्यवस्था को वापस पटरी पर लाया जाएगा।
सफाई ठेकेदार के पास अभी 100 ट्रिपर वाहन मौजूद हैं। जो कि अभी खड़े हुए हैं और कचरा एकत्रीकरण का कार्य नहीं कर रहे हैं। नगर निगम से सफाई ठेकेदार का अनुबंध समाप्त हो चुका है। आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का ठेका निरस्त करने का प्रस्ताव एमआईसी को भेजा था और एमआईसी से इसे स्वीकृति मिलकर सदन की ओर अग्रेषित किया गया है। अब सदन के पाले में गेंद है। सफाई व्यवस्था के ठेके को अब सदन की पूर्व प्रत्याशा में निरस्त करने की तैयारी की जा रही है। अगर जल्द ही सफाई ठेका निरस्त कर दिया जाता है तो निगम प्रशासन ठेकेदार के कब्जे में मौजूद तकरीबन 100 ट्रिपर वाहनों को वापस ले सकेगा। इन सौ ट्रिपर वाहनों को सफाई व्यवस्था में लगाने जाने का सीधा प्रभाव सकारात्मक रूप से सफाई व्यवस्था में नजर आएगा और जो भी क्षेत्र अभी कचरा एकत्रीकरण के मामले में छूट रहे हैं हर जगह प्रतिदिन नियमित रूप से वहां से कचरा एकत्रीकरण प्रारंभ हो जाएगा।
370 गाडिय़ां लगी कचरा उठाने के काम में 100 और बढ़ेंगी
वर्तमान में नगर निगम प्रशासन अपने साधन संसाधनों से रोजाना 370 गाडिय़ों के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कचरा एकत्र करने का कार्य कर रहा है। कुछ क्षेत्रों में दो दिन में एक बार गाड़ी पहुंच रही है। कचरा एकत्रीकरण का कार्य अभी शत प्रतिशत नहीं हो पा रहा है। जैसे ही नगर निगम द्वारा ठेकेदार के कब्जे से 100 गाडिय़ां वापस ले ली जाएगी तब जाकर सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नजर आने लगेंगे।
साढ़े 5 सौ टन कचरा  हो रहा एकत्रित
वर्तमान में नगर निगम अपने साधन संसाधनों के जरिए रोजाना साढ़े पाँच सौ टन कचरा एकत्रित कर रहा है। सफाई ठेकेदार द्वारा भी इतना ही कचरा एकत्रित किया जाता था। जैसे ही वाहनों की संख्या बढ़ेगी और कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा तो कचरा एकत्रीकरण की स्थिति और बेहतर हो जाएगी।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » कानून » सफाई व्यवस्था पर निर्णय अब सदन के पाले में : पूर्व प्रत्याशा में निरस्त होगा सफाई ठेका , निगम को मिलेंगे 100 वाहन और बेहतर हो सकेगी सफाई