Download Our App

Home » भारत » समुचित विकास के लिए हम प्रयासरत

समुचित विकास के लिए हम प्रयासरत

इंदौर के नेहरू स्टेडियम में परेड में शामिल हुए सीएम यादव, बोले

इंदौर। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की परेड हुई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद परेड की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के समुचित विकास के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। हमने रोजगार देने वाली शिक्षा पर जोर दिया है। रोजगार परख पाठ्यक्रम शुरू किए गए। 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले सिर्फ पांच मेडिकल कॉलेज प्रदेश में थे। आने वाले तीन वर्षों में 24 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि आयुष्मान योजना में मध्य प्रदेश सबसे आगे है। एयर एम्बुलेंस मध्य प्रदेश में शुरू हुई। मध्यप्रदेश विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। चाहे कृषि हो, ग्रामीण विकास हो या रोजगार, हम समान विकास चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन में 17 हजार गांव में नल कनेक्शन हो चुके है। नदी जोड़ो अभियान में भी हमने उल्लेखनीय काम किया है। प्रदेश के शहरों के विकास के लिए भी हम प्रयास कर रहे हैं।
इंदौर, उज्जैन, देवास जैसे शहरों की सीमाओं को जोडक़र महानगर की तर्ज पर विकास होगा। उन्होंने कहा कि राम और कृष्ण से जुड़े स्थलों को हम संवार रहे हैं, इससे धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा। तीन साल बाद होने वाले सिंहस्थ कुंभ को वैश्विक आयोजन बनाया जाएगा। हाल ही में हमने धार्मिक नगरी महेश्वर में कैबिनेट बैठक की।

देशभक्ति गीतों पर स्कूली बच्चों ने दी प्रस्तुति
स्टेडियम में परेड के बाद पुलिस, सीमा सुरक्षा बल के बैंड ने देशभक्ति की धुनें बजाई। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा प्रदेश के विकास से जुड़ी झांकियां भी निकली।

जमीन से आसमान तक दिखी भारत की शक्ति

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » भारत » समुचित विकास के लिए हम प्रयासरत
best news portal development company in india

Top Headlines

शराब के खिलाफ बरगी विधायक ने की पदयात्रा, नर्मदा किनारे और गाँव में बिक रही शराब पर जताई नाराजगी

जबलपुर (जयलोक)। नर्मदा किनारे और गाँव में बिक रही शराब के विरोध में बरगी के भाजपा विधायक नीरज सिंह अब

Live Cricket