Download Our App

Home » जबलपुर » सरकार की छवि बिगाड़ती चरमराई विद्युत व्यवस्था और लाचार विद्युत अधिकारी :जनता -व्यापारी परेशान, लाइट ट्रिपिंग से हो रहा नुकसान

सरकार की छवि बिगाड़ती चरमराई विद्युत व्यवस्था और लाचार विद्युत अधिकारी :जनता -व्यापारी परेशान, लाइट ट्रिपिंग से हो रहा नुकसान

लाइट गुल होने के घंटों बाद तक जानकारी नहीं की क्या हुआ, जेई को पता नहीं, डी.ई-एस.ई नहीं उठाते फोन

जबलपुर (जय लोक) । जबलपुर पश्चिम शहरी क्षेत्र के लाचार विद्युत अधिकारी चरमराई विद्युत व्यवस्था केवल मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार की छवि खराब करने का कार्य कर रहे हैं। अभी तीन-चार दिन पहले एक दिन की बारिश ने पूरी व्यवस्था को चरमरा कर रख दिया है। लाखों करोड़ों रुपए हर साल मेंटेनेंस के नाम पर फूंक दिए जाते हैं उसके बावजूद भी डेढ़-दो इंच बारिश में ही यह लाखों करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार पानी में बह जाता है। इसी प्रकार जबलपुर पश्चिम विद्युत वितरण क्षेत्र में तीन-चार दिनों से लाइट ट्रिपिंग की समस्या लगातार बनी हुई है।
जब चाहे जब लाइट ट्रिपिंग हो रही है। परसों विगत दिवस भी घंटों लाइट गुल रही और जब आए तो थोड़ी देर बाद दोबारा चली जाए। बिजली की इस आंख में मिचोली के कारण कई घरों में और व्यापारिक स्थानों पर बिजली के उपकरण खराब भी हुए हैं। इसके साथ ही आम जनता और व्यापारी वर्ग लगातार बिजली की ट्रिपिंग से परेशान हो चुका है। लाचार अधिकारी की स्थिति यह है कि क्षेत्र का जेई फोन लगाने पर अपनी बेबसी का दुखड़ा रोते हुए कहते हैं कि उनके पास स्टाफ  नहीं है और अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि फॉल्ट कहां आया है यह पूरे विद्युत मंडल के लिए बड़ी शर्म की बात है। हर एक दिन छोडक़र एक दिन लाइट ट्रिपिंग हो रही है घंटों के लिए लाइट बंद हो रही है उसके बावजूद स्टाफ  की कमी का हवाला देकर यह दो टूक का जवाब दिया जा रहा है कि लाइट गोल होने के एक घंटा हो जाने के बाद भी फॉल्ट पता नहीं है क्योंकि स्टाफ कम है।
कार्यपालन अभियंता  और अधीक्षण अभियंता  सिर्फ  अपने कमरों में बैठकर कागजों पर विद्युत व्यवस्था को बेहतर दर्शाने में लगे हुए हैं। क्षेत्र में बिजली बंद होने के घंटे बाद ना तो मैंने कोई उपग्रेशन रहता है ना ही यह अपने क्षेत्र की स्थिति से अवगत है जब फोन लगाया जाता है तब उनकी तरफ से जवाब आता है कि अच्छा लाइट बंद है हम अभी दिखवाते हैं। उसके बाद संतोषजनक जवाब ना दे पाने की स्थिति के कारण कार्यपालन अभियंता सिन्हा तो अपना मोबाइल ही बंद कर लेते हैं और शहरी क्षेत्र की जिम्मेदारी उठा रहे अधीक्षण अभियंता अरोरा कई दफा फोन लगाने के बाद भी फोन नहीं उठाते है।विद्युत व्यवस्था संभालने का जिम्मा उठा रहे ऐसे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही आंख में मिचोली और जनता और व्यापारियों सहित जिम्मेदारों से मुंह छुपाने की हरकतें सीधे तौर पर प्रदेश की मोहन यादव सरकार की छवि खराब कर रही है। सरकार हर अच्छी व्यवस्था के साथ अच्छी विद्युत व्यवस्था और सप्लाई का दावा समय-समय पर करती है लेकिन शहर के मुख्य इलाके, मुख्य बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से भरे हुए पश्चिम वितरण क्षेत्र बिजली की कई दिनों से जारी आंख मिचौली सीधे तौर पर सरकार की छवि को प्रभावित कर रही है।
सुविधा दे नहीं पा रहे बिजली महंगे करने की हो रही तैयारी- व्यापारी वर्ग और परेशान जनता का कहना है कि आज तक विद्युत वितरण कंपनी की कोई भी इकाई बेहतर तरीके से सेवाएं देने में नाकाम रही है। ऐसी स्थिति में सुविधाओं और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के बजाय बिजली विभाग केवल बिजली महंगी करने की योजना में लगा हुआ है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही बिजली के दामों में 7 प्रतिशत तक वृद्धि कर दी जाएगी यह सीधे तौर पर आम जनता और मध्यम वर्गीय परिवार के जीवन  में असर डालेगी। आमजन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।

अध्यक्ष के लिए समन्वय की जंग: जबलपुर सहित 11 बड़े जिले जा सकते हैं होल्ड पर

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » सरकार की छवि बिगाड़ती चरमराई विद्युत व्यवस्था और लाचार विद्युत अधिकारी :जनता -व्यापारी परेशान, लाइट ट्रिपिंग से हो रहा नुकसान