Download Our App

Home » जीवन शैली » सांसद विधायक 78वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व धो रहे महापुरुषों की मूर्तियाँ: अच्छी पहल है अब तय होना चाहिए प्रतिमा की सफाई की समय सीमा

सांसद विधायक 78वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व धो रहे महापुरुषों की मूर्तियाँ: अच्छी पहल है अब तय होना चाहिए प्रतिमा की सफाई की समय सीमा

जबलपुर (जयलोक)
संस्कारधानी में इस बार स्वतंत्रता दिवस के पहले भाजपा के सांसद आशीष दुबे और विधायक अभिलाष पांडे ने शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं को स्वच्छ बनाने के लिए उन्हें पानी से साफ  कर माल्यार्पण करने का कार्य प्रारंभ किया। निश्चित तौर पर राष्ट्र के महापुरुषों के प्रति यह सोच और पहला सकारात्मक संदेश देती है। अब इसी सकारात्मक सोच के साथ हमारे जनप्रतिनिधियों को कुछ ऐसी कार्य व्यवस्था भी जमा देनी चाहिए ताकि इन महापुरुषों का हफ्ते या 15 दिन की एक समय अवधि में साफ -सफाई कर सम्मान बरकरार रखा जा सके। सिर्फ  15 अगस्त 26 जनवरी को ही इन्हें याद करने की जो औपचारिकता बनी हुई है वह बदल सके।78 वे स्वतंत्रता दिवस की उपलक्ष्य में उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे द्वारा पिछले कई दिनों से विधानसभा में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों को साफ सुथरा करने का कार्य किया जा रहा है इसी के निमित  मदन महल स्थित वीर शिवाजी जी की मूर्ति को स्वच्छ कर मालर्पण करने का कार्य किया गया। हमारे देशवासी बड़े उत्साह के साथ ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान जबलपुर सांसद आशीष दुबे, योगेश बिलोहा, पार्षद अंशुल राघवेंद्र यादव, सोनिया रंजीत ठाकुर, अमर पटेल, उज्जवल पचौरी, रंजीत पटेल, संतोष झरिया ,चंद्रशेखर पटेल,श्रीकांत कुक्की ,नितिन मिश्रा, गोपाल तिवारी, सूरज सोंधिया आदि उपस्थित रहे।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » सांसद विधायक 78वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व धो रहे महापुरुषों की मूर्तियाँ: अच्छी पहल है अब तय होना चाहिए प्रतिमा की सफाई की समय सीमा