Download Our App

Home » दुनिया » सागर-झांसी एनएच 44 पर बड़ा सडक़ हादसा, पुलिस वैन-कंटेनर की भिड़ंत, 4 जवानों की मौत

सागर-झांसी एनएच 44 पर बड़ा सडक़ हादसा, पुलिस वैन-कंटेनर की भिड़ंत, 4 जवानों की मौत

सागर (जयलोक)। सागर के नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी के पास बुधवार सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में पुलिस वाहन में सवार 4 जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है।
मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां सडक़ दुर्घटना में बम डिस्पोजल स्क्वाड के चार जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। घायल जवान का उपचार सागर के एक निजी अस्पताल में जारी है। घटना तडक़े करीब 4 बजे सागर-झांसी नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी और मालथौन के बीच झीकनी घाटी के पास हुई। जानकारी के अनुसार, मुरैना क्चष्ठस् टीम का वाहन बालाघाट से ड्यूटी कर वापस लौट रहा था, तभी पुलिस वाहन की टक्कर एक कंटेनर से हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में शहीद हुए जवानों के नाम- आरक्षक प्रधुमन दीक्षित, आरक्षक अमन कौरव, चालक परमलाल तोमर (सभी निवासी मुरैना), डॉग मास्टर विनोद शर्मा (निवासी भिंड) इसके अलावा, आरक्षक राजीव चौहान गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है। हादसे में जवानों के साथ मौजूद डॉग सुरक्षित पाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच में हादसे के पीछे वाहन अनियंत्रित होने और कंटेनर से जोरदार टक्कर की बात सामने आ रही है।
इस दर्दनाक दुर्घटना से मुरैना और भिंड जिलों में गहरा शोक व्याप्त है। शहीद जवानों के शवों को मालथौन ले जाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

 

55 दिनों तक लगा शुभ कार्यों पर विराम

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » सागर-झांसी एनएच 44 पर बड़ा सडक़ हादसा, पुलिस वैन-कंटेनर की भिड़ंत, 4 जवानों की मौत