जबलपुर (जयलोक)। सायबर ठगों द्वारा लोगों को कई तरह से निशाना बनाकर ठगा जा रहा है। जिसमें कॉलेज छात्राओं को फीस के नाम पर ठगने का मामला कुछ दिनों पूर्व सामने आया था। लेकिन अब एक और मामला सामने आया। जिसमें सायबर ठग ने व्हाटशप पर भेजे गया ओटीपी नम्बर पूछा और व्हाटशप हैक कर लिया और उसके दोस्तों से पैसों की मांगी। जिसके बाद कई दोस्तों ने रूपये ट्रांसफर कर दिए।
लार्डगंज थाने में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई वह कालेज में पढाई कर रही है। 4 फरवरी को वह अपने घर में थी तभी उसके मोबाइल पर कॉल आया फोन करने वाले ने बताया कि मैं आपके कॉलेज से अमित सर बोल रहा हूँ। आपकी फीस पूरी जमा नहीं है तो उसने कहा कि मैने आवेदन दिया है कि मार्च तक पूरी फीस जमा कर दूँगी। फोन करने वाले ने कहा कि परीक्षा में दिक्कत हो जायेगी आपका आवेदन पत्र अपलोड हो जायेगा आपके पास वेरी फिकेशन कोड आयेगा वह बता दीजिये, तभी उसके मोबाइल पर ओटीपी आया तो उसने उक्त ओटीपी बता दिया। जिसके बाद उसका व्हाटसएप हैक हो गया उसका व्हाटसएप हेक होने के बाद हैकर द्वारा उसके दोस्तों को उसके व्हाटसएप से मैसेज किया गया कि मुझे पैसों की जरूरत है और हेकर द्वारा दोस्तों को स्केनर भेजा गया। जो दोस्त आयुष साहू ने अपने खाते से 2 हजार रूपये, अभिषेक चैधरी ने 18 हजार रूपये, दीपक विश्वकर्मा ने 2 हजार रूपये, दीपाली ने अपने भाई के खाते से 500 रूपये, स्वेता सिंह ने 2 हजार रूपये यूपीआई के माध्यम से ट्रंासफर किये।
किसी अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा स्वयं का कालेज का सर होना बताकर आवेदन पत्र अपलोड करने का कहते हुये ओटीपी नम्बर पूछकर उसका व्हाटसएप हैक कर उसके दोस्तों केा उसके नाम से रूपयो की जरूरत होने का मैसेज कर रूपये उसके दोस्तों से 24 हजार 500 रूपये आनलाईन ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी की गई है।
