जबलपुर, (जयलोक)
अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने यहां कहा कि उपार्जन व्यवस्था में किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो। किसानों की परेशानी को देखते हुए निकटतम वेयर हाऊसों को खरीदी केंद्र बनाया गया। लिहाजा सभी संबंधित अधिकारी व जेएसओ व्यवस्थित रुप से उपार्जन कार्य संपादित कराए। श्रीमती मिशा सिंह कलेक्ट्रेट में उपार्जन से जुड़े अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी।
इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि वेयर हाऊसिंग के जिला प्रबंधक वेयर हाऊसों के किराया भुगतान को लेकर गंभीरता बरते और समय रहते भुगतान करें। उन्होंने बैठक के दौरान स्पष्ट कहा कि जितना गेहूं या धान खराब है उसका भुगतान रोककर बाकी का भुगतान किया जाए। जिस वेयर हाऊस में शत प्रतिशत सही रखा गया उनके भुगतान में व्यवधान नहीं आना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खराब माल का भुगतान नहीं किया जाएगा। गेहूं उपार्जन व्यवस्था को वेयर हाऊसों की समस्या से लिंक न किया जाए। अपर कलेक्टर श्रीमती सिंह ने कहा कि गोदामों से राइस मिलर्स का मैपिंग करायें और इस दिशा में आगे की कार्यवाही करें। सुनिश्चित करें कि वेयर हाउस के किराया का समय पर भुगतान हो। उन्होंने कहा कि उपार्जित धान के भंडारण की व्यवस्था और समस्याओं के संबंध में वेयर हाउस संचालकों के साथ कलेक्टर सभागार में विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक में खरीदी केन्द्रों के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।