सुअरों ने नोचा सिर, संजीवनी नगर की घटना
जबलपुर (जयलोक)। दिसंबर के पहले ही दिन शहर में हत्या की वारदात सामने आई है। जहाँ फूल सागर तालाब के पास एक युवक की सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी गई। सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों ने युवक का रक्तरंजिश हालत में शव देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा कि नाले में युवक का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजते हुए मामले की जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है।
संजीवनी नगर पुलिस का कहना है कि मृतक का नाम केसरी सेन है जो चंदन कॉलोनी के रहने वाले है। केसरी सेन अपने परिवार वालों के साथ पिछले तीन सालों से चंदन कॉलोनी में रह रहे हैं। चंदन कल सुबह घर से निकला था जो फिर वापस घर नहीं लौटा। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आ रही है कि युवक के सिर पर पत्थर पटककर हत्या की गई है। इसके अलावा सुअरों और कुत्तों ने चेहरे को बुरी तरह से नोच लिया है। पास ही पड़े मोबाईल से केसरी लाल सेन की शिनाख्त हुई।
पत्नी ने जताई पैसे के लिए हत्या
मृतक की पत्नी का कहना है कि उसका पति मजदूर था जिसे शनिवार को मजदूरी मिलती है। शनिवार सुबह वह काम पर निकला था। लेकिन शाम को घर नहीं लौटा। पत्नी ने आशंका जाहिर की है कि पैसों के लिए उसके पति की हत्या की गई है।
पास मिले पत्थर
पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर केसरी सेन का रक्तरंजिश शव पाया गया है उसके पास ही दो पत्थर भी पड़े हुए हैं। आशंका जाहिर की जा रही है कि इन्हीं पत्थरों से हमला कर युवक की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है साथ ही आसपास बस्ती में पूछताछ की जा रही है। पुलिस और परिवार वालों का मानना है कि केसरी सेन की हत्या एक से अधिक लोगों ने मिलकर की है। शव की शिनाख्त ना हो इसलिए आरोपियों ने कू्ररता पूर्वक चेहरे पर वार किया।
सिर नोच रहे थे सुअर
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह जब उन्होंने शव देखा तो वे हैरान रह गए। सूअर शव के चेहरे को नोच रहे थे। सिर बुरी तरह से छत-विक्षप्त हो चुका था। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लेकिन पुलिस को पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार है। ताकि यह साफ हो सके कि केसरी की हत्या की गई है।
इनका कहना है
ंचंदन कॉलोनी के पास एक युवक का शव पाया गया है। शव के चेहरे को सुअर ने बुरी तरह से नोच लिया है। जाँच के दौरान यह बात सामने आ रही है कि पत्थर से हमला कर युवक की हत्या की गई है। हत्यारों की तलाश जारी है।
आशुतोष मिश्रा, एसआई