Download Our App

Home » दुनिया » सीएम सिद्धारमैया ने तोड़े ट्रैफिक नियम और भरा 2,500 का जुर्माना

सीएम सिद्धारमैया ने तोड़े ट्रैफिक नियम और भरा 2,500 का जुर्माना

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर ट्रैफिक नियम तोडऩे के सात मामले दर्ज हुए हैं। शहर में लगे इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) कैमरों में उनके आधिकारिक वाहन द्वारा किए गए उल्लंघन कैद हुए। सभी मामलों में कुल 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसे समय पर चुका भी दिया गया है। जानकारी के अनुसार, 6 बार यह पाया गया कि मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठे होने के बावजूद सीट बेल्ट नहीं लगाए हुए थे। ये घटनाएं शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर रिकॉर्ड हुईं। इसके अलावा जुलाई में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक्सप्रेसवे पर तय सीमा से अधिक रफ्तार में वाहन चलाने पर भी चालान काटा गया।
सोशल मीडिया पर मामला हुआ वायरल- मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की गाड़ी के चालान की डिटेल्स हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुईं है। सभी जुर्माने समय पर गए। इस पर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
सिस्टम की निष्पक्ष कार्रवाई की सराहना
अधिकारियों का कहना है कि आईटीएमएस पूरी तरह स्वचालित और निष्पक्ष तरीके से काम करता है। नियम तोडऩे वालों की पहचान कैमरों और तकनीक के जरिए होती है। इस तरह की गई निष्पक्ष कार्रवाई की लोगों ने सराहना की है। यहां बताते चलें कि हाल ही में राज्य सरकार ने लंबित ट्रैफिक चालानों के निपटारे के लिए योजना लागू की थी। इस योजना के तहत जुर्मानों पर 50प्रतिशत छूट दी गई, जिससे लाखों मामलों का निपटारा हुआ और करोड़ों रुपये की वसूली हुई।

 

शिप्रा में कार गिरी, टीआई और एसआई के शव मिले

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » सीएम सिद्धारमैया ने तोड़े ट्रैफिक नियम और भरा 2,500 का जुर्माना