जबलपुर (जयलोक)
शहर में हुई बारिश से मकानों को काफी नुकसान हुआ है। खासतौर पर पुराने और जर्जर मकानों की दीवारों में पानी भर जाने से कई मकान भरभराकर गिर गए तो कई मकानों के अब भी गिरने का डर बना हुआ है। ऐसा ही कुछ आज सुबह केंट क्षेत्र में हुआ। जहां दो मंजिला एक मकान की दीवार हिलने लगी। परिवार वालों ने हादसे को भांपते हुए तुरंत ही घर के बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही नगर निगम, केंट बोर्ड की टीम मकान गिराने के लिए पहुँची।
बुधवार सुबह सदर गली नंबर 2 में उसे समय हडक़ंप मच गया जब भर-भर आवाज के साथ मकान की दीवार दो टुकड़ों में बंट गई। सुबह नींद से जागे परिजनों ने आवाज सुनकर मकान से भागकर अपनी जान बचाई और फिर मकान मालिक ताराचंद गुप्ता को सूचना दी। उसके बाद मकान मालिक ने जिला प्रशासन व नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते, कैंट बोर्ड को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अतिक्रमण दस्ते ने मकान को ढहाने की कार्यवाही शुरू की।
मकान मालिक का कहना है कि घर पर मौजूद किराएदार के परिवार ने बताया कि सुबह वे उठे तो उन्हें भर-भरभर की आवाज आई और मकान कुछ ही देर में हिलने लगा। जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए और उनको लगा कि भूकंप आ गया है। इसके बाद परिजन घर से बाहर निकल गए। परिजनों की माने तो पिछले कुछ दिनों से शहर में हुई बारिश के कारण ही मकान की दीवार दो टुकड़ों में विभाजित हुई है।
मौके पर पहुंचे जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि जब उन्होनें मकान का निरीक्षण किया तो सामने आया कि मकान पूरी तरह जर्जर था। इसके बाद मकान ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई। सदर गली नंबर दो में मकान नंबर 290 ताराचंद गुप्ता, आशीष गुप्ता का था जो काफी जर्जर अवस्था में था।