जबलपुर (जयलोक)। निजी स्कूलों के द्वारा मनमानी फीस वसूली के खिलाफ पेरेंटस ऐसोसिएशन का विरोध लगातार जारी है। कुछ दिनों पूर्व पेरेंटस ऐसोसिएशन के सदस्यों ने मिलकर घंटाघर में जहां स्कूलों के खिलाफ कार्रवाही ना होने पर भूख हड़ताल की थी तो वहीं आज सदस्यों द्वारा रिमझा स्थित सेंट एलॉसियस स्कूल में हंगामा किया। आज सुबह काफी देर तक पेरेंटस ऐसोसिएशन का हंगामा जारी रहा।
इस संबंध में एसोसिएशन के सदस्य सचिन गुप्ता ने बताया कि सेंट एलॉसियस रिमझा स्कूल द्वारा फीस वसूली के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है। फीस ना मिलने पर छात्रों को परेशान किया जा रहा है।
जिसके बाद आज अभिभावक सदस्यों के साथ स्कूल प्रबंधन से मिले और आदेशानुसार फीस लेने व कोर्ट का आदेश आने तक बच्चों पर दबाव ना बनाए जाने की बात कही। पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा यदि अब भी स्कूल अपना अडिय़ल रवैया नहीं छोड़ता है तो स्कूल के बाहर उग्र आंदोलन किया जाएगा। आज मुख्य रूप से सेंट एलोसिस रिमझा, पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य नीलेश साहू, सतेन्द्र पटेल, जितेंद्र सेनी, सर्वेश यादव, रूपेन्द पांडे, विपुल सिंह सैकड़ों की संख्या में पेरेंट्स उपस्थित रहे।
