जमीन को लेकर केंट बोर्ड आया एक्शन मोड पर
जबलपुर (जयलोक)। कटंगा लिटिल वल्र्ड के सामने सेना की जमीन को लेकर चले आ रहे विवाद के बाद आज कैंट बोर्ड प्रशासन एक्शन मोड में नजर आया। यहां सेना की जमीन पर एक बिल्डर द्वारा कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसको लेकर कई दिनों से गहमा गहमी चल रही थी। यहां तक कि निर्माण कार्य रूकवाने के लिए सेना के अधिकारी भी भूमि पर पहुँचे और निर्माण कार्य रोकने के आदेश दिए। लेकिन इसके बाद भी बिल्डर द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसको देखते हुए आज केंट बोर्ड के अमले ने निर्माण कार्य को तोडऩे की कार्रवाही शुरू कर दी है।
केंट बोर्ड प्रशासन ने आज सुबह सख्ती दिखाते हुए बाउंड्री वॉल को धराशाही कर दिया। सुबह 11 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाही दोपहर बाद तक जारी रही।
उल्लेखनीय है कि कटंगा लिटिल वल्र्ड स्कूल के सामने स्थित एक भूखंड में हो रहे निर्माण को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। यहां केंट बोर्ड ने निर्माण कार्य करने वाले को नोटिस भी थमाया था। लेकिन इस नोटिस के बाद भी बिल्डर द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया। कैंट बोर्ड के नोटिस में उल्लेखित था कि बोर्ड की टीम ने 25 फरवरी को स्थल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सर्वे क्रमांक 59, खुली रक्षा भूमि पर कैंट अधिनियम, 2006 की धारा-261(1) का उल्लंघन करते हुए प्रीकास्ट आरसीसी बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त भूमि का लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत जनरल अफसर कमांडिंग ने खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था। 11 एकड़ भूमि जीएलआर सर्वे क्रमांक 59 (भूमि वर्गीकरण में बी-4 श्रेणी) भारत सरकार के स्वामित्व में आती है। वहीं उक्त भूखंड को एक सोसायटी अपना बता रही हैं।
