उज्जैन/जबलपुर (जयलोक)। उज्जैन में कड़ाके की ठंड में सोमवती अमावस्या पर सोमवार को मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में श्रद्धालु बड़ी संख्या में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इस दौरान कुछ भक्त सोमती कुंड में भी स्नान कर रहे हैं। यहां रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद भी उत्साह देखते बन रहा है। भीड़ को देखते हुए पुलिस के साथ स्ष्ठश्वक्रस्न की टीम भी तैनात की गई है। इसी तरह जबलपुर में भी नर्मदा नदी में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अब तक 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु ग्वारी घाट और जिलहरी घाट में स्नान कर चुके हैं। यहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से आए पर्यटकों ने भी नर्मदा नदी में डुबकी लगाई। उन्होंने इसे शानदार अनुभव बताया।