जबलपुर (जयलोक)। मध्य प्रदेश निजी विद्यालय फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन नियम 2020 के नियमों के तहत जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा करवाई जा रही कार्रवाही के अंतर्गत आज तीन और स्कूलों पर कार्रवाही की गई है। स्टेम्पफील्ड स्कूल आनंद कॉलोनी बल्देवाग, रायन इंटरनेशनल स्कूल, मारथोमा गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिहोरा के 20559 बच्चों से 9 करोड़ 81 लाख रूपये अधिक फीस वसूल करना पाया गया है। जिस पर कलेक्टर ने तीनों स्कूलों के खिलाफ दो-दो लाख रूपये का जुर्माना भी अधिरोपित किया है। स्टेम्पफील्ड स्कूल प्रबंधन ने 8217 बच्चों से 6 करोड़ 29 लाख रूपये की अधिक फीस वसूल की है। वहीं रायन इंटरनेशनल स्कूल ने 3214 बच्चों से 1 करोड़ 75 लाख रूपये अधिक फीस वसूल की है। इसी प्रकार मारथोमा गल्र्स स्कूल ने 9138 बच्चों से 1.77 करोड़ रूपये की अधिक फीस वसूल की है।
35 स्कूलों की जाँच पूर्ण, 275 करोड़ अधिक फीस वसूली उजागर
निजी स्कूल के संबंध में जारी जिला प्रशासन की कार्रवाही के जो आंकड़े जयलोक को प्राप्त हुए हैं उसके अनुसार वर्तमान परिस्थिति में अब अवैधानिक शुल्क को अमान्य कर फीस वापसी करने की कार्रवाही जिले के 35 स्कूलों के खिलाफ की जा चुकी है। यह राशि 275 करोड़ रूपये के करीब है। दंड के रूप में 23 स्कूलों पर दो-दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया जा चुका है जिसकी जुर्माने की कुल राशि 46 लाख रूपये है। अभी कई अन्य स्कूलों की जाँच प्रचलन में है जिसके परिणाम जल्द ही सामने आएंगे।
पुलवामा के कातिल तो ढेर, साजिश करने वाला मसूद पाकिस्तान में खुला घूम रहा
