भोपाल (जय लोक)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश ने नए साल पर नई तकनीक से बैंक लूटने का प्रयास किया। लेकिन बैंक में शोर मचते ही आरोपी घबरा गया और भाग निकला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। मामला पिपलानी का है। जहां के भरत नगर स्थित धनलक्ष्मी बैंक में आरोपी ने पेपर स्प्रे से बैंक लूटने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार, हेलमेट और मास्क पहने युवक ने बैंककर्मियों पर मिर्च का स्प्रे किया। जिससे बैंककर्मियों की आंखों में जलन होने लगी और भगदड़ मच गई। इससे डरकर लुटेरा भाग निकला। जानकारी के अनुसार, आरोपी संजय कुमार उम्र 24 को दो घंटे में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि, ऑनलाइन गेमिंग एप पर 2 लाख रुपए हारने के बाद युवक ने बैंक में लूट की योजना बनाई थी। दोस्तों से उधार लिया पैसा और घर से मिले फीस के रुपए भी वह ऑनलाइन गेम में हार चुका था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
आयुष्मान कार्ड के बाद भी मरीज से गैलेक्सी हॉस्पिटल ने जबरन वसूले 41 हजार