जबलपुर (जयलोक)।हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूटे कए आरोपी ने जेल से बाहर आते ही गवाह को जाने से मारने की धमकी दी। आरोपी ने कोर्ट में अपना बयान बदलने के लिए धमकाया। साथ ही तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को भी धमका रहा था। सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
गोराबाजार थाने में विशाल कुमार विरहा निवासी नई बस्ती कजरवारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गोराबजार मोहन स्वीटस के सामने एमपी आनलाईन तथा बैंक आफ बड़ोदा का क्योस्क का संचालन करता है। वर्ष 2022 में उसके मामा का दामाद सोनू उर्फ संगम पारस उसके मामा की बैटी रूबी पारस की धोबीघाट कालोनी में हत्या कर दिया था। उक्त प्रकरण में वह साक्षी है। सोनू उर्फ संगम पारस कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर आया है। कल दोपहर 3 बजे वह अपनी दुकान में था तभी सोनू उर्फ संगम पारस उसकी दुकान के सामने आकर उसके साथ गाली गलौज करने लगा एवं बोला कि तूने कोट्र में मेरे खिलाफ गवाही दिया तो तुझे छोडूंगा नहीं मैने पहले भी मर्डर किया है अब दूसरा मर्डर तेरा करूंगा, धमकी देते हुये उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगा। उसने रूपये देने से मना किया तो संगम पारस उसे धक्का देकर गिरा दिया। जिससे कंधे एवं कमर में चोट आ गयी आसपास के लोगों को आता देख संगम पारस गोराबजार तरफ भाग गया। वहीं आज सूचना मिली कि गोराबजार मोहन स्वीटस के सामने सोनू उर्फ संगम पारस हाथ में तलवार लिये गाली गलोज कर लोगों को डरा धमका रहा है। जो कोई गम्भीर घटना घटित कर सकता है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति हाथ में तलवार लिये लोगों को गाली गलौज कर डरा धमका रहा था। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम संगम पारस बताया। जिसके कब्जे से तलवार जप्त किया गया।
