Download Our App

Home » हादसा » हाईवे पर कंटेनर से टकराई कार, पाँच युवकों की मौत, एक घायल

हाईवे पर कंटेनर से टकराई कार, पाँच युवकों की मौत, एक घायल

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र में बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे कहे जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी पर फिर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें पांच युवकों की मौत हो गई। एक युवक घायल है। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। रात करीब 11 बजे अल्हागंज थाना क्षेत्र के कटियूली गांव के निकट ढाबा के पास हादसा हुआ। इसमें अल्हागंज की तरफ से जा रहे कंटेनर से जलालाबाद की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार टकरा गई। इससे दहेना गांव निवासी राहुल (25) पुत्र सतपाल, विनय शर्मा (27) पुत्र दिनेश, आकाश (22) पुत्र भंवरपाल एवं गोपाल (24) पुत्र राघवेंद्र निवासी गोरा की मौके पर ही मौत हो गई।
गोरा निवासी 35 वर्षीय मोहहित पुत्र उदयपाल और 35 वर्षीय रजत पुत्र गुड्डू निवासी ठिगरी गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी जलालाबाद में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से दोनों को बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली में मोहित ने भी दम तोड़ दिया। रजत की हालत गंभीर बताई गई है।
शादी से लौट रहे थे युवक  – बताते हैं कि स्विफ्ट कार सवार युवक कटियूली में एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी ढाबा के पास पहुंचते ही यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।

4 और निजी स्कूलों को 30 दिन में 38.09 करोड़ रूपये वापस करने के आदेश : 32 स्कूलों ने वसूली 265 करोड़ रूपये अतिरिक्त फीस

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » हादसा » हाईवे पर कंटेनर से टकराई कार, पाँच युवकों की मौत, एक घायल