अल सुबह करना होगा अचानक निरीक्षण
नागरिकों और दुकानदारों को भी दिखानी होगी जागरूकता
जबलपुर (जय लोक)। सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है। आयुक्त प्रति यादव इस पूरे अभियान की निगरानी खुद बारीकी के साथ कर रही है। विगत दिवस सुबह 6 बजे आयुक्त प्रीति यादव सफाई संरक्षकों की उपस्थिति की जाँच करने के लिए खुद ही निरिक्षण पर निकली। जैसी शिकायतें थीं वैसा ही पाया गया कुछ स्थानों पर सफाई संरक्षकों की उपस्थिति कम थी जिस पर आयुक्त ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले समय में शत प्रतिशत सफाई संरक्षकों की उपस्थिति उनके वार्डों में सुनिश्चित की जाए अन्यथा जिम्मदारों के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। भविष्य में सफाई संरक्षकों के हाजिरीघोटाले को रोकने के लिए आयुक्त प्रीति यादव ने बड़ा निर्णय लिया है। अब स्वच्छता सर्वेक्षण भी प्रारंभ हो चुका है। इसलिए प्रतिदिन निगम के हर वरिष्ठ अधिकारी की किसी ना किसी दिन जिम्मेदारी तय कर ड्यूटी लगाई जाएगी और वे आकस्मिक रूप से किसी भी वार्ड में जाकर सुबह 6.30-7 बजे सफाई संरक्षकों की वास्तविक उस्थिति की जाँच करेंगे। साथ ही हाजिरी रजिस्टर भी चैक किया जाएगा। इस कार्य के लिए अपर आयुक्त, उपायुक्त सहित सभी वरिष्ठ और जिम्मेदार अधिकारियों की प्रति दिन की ड्यूटी लगाई जा रही है। ये सभी अधिकारी एक-एक दिन अल सुबह अचानक निरीक्षण करने मैदान में उतरेंगे। इस नई व्यवस्था से सफाई संरक्षकों की हाजिरी के खेल पर अंकुश लगेगा और जिस वार्ड में जितने सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है उतने काम पर आने पर ही उनका भुगतान किया जाएगा।
नागरिकों की भी जिम्मेदारी
इंदौर शहर अगर इतने सालों से स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर वन की स्थिति बनाए हुए है तो उसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि वहां प्रशासन से ज्यादा आम रहवासी और व्यापारी वर्ग सफाई व्यवस्था को लेकर बेहद जागरूक है। जबलपुर में सफाई व्यवस्था को लेकर नागरिकों और व्यापारियों में जागरूकता का बहुत आभाव है। बहुत से दुकानदार ऐसे हैं जो जानबूझकर अपनी दुकानों के बाहर कचरे का ढेर लगाते हैं। अब इन पर भी जल्द ही कार्रवाही की जाएगी।
निगमायुक्त प्रीति यादव सुबह अचानक संभाग क्रमांक 2 कछपुरा और 13 मुख्यालय के वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों से पूछा बताएं कहा कितने कर्मचारी लगे हैं, बीटवार सफाई संरक्षकों की जानकारी दें। इतना सुनते ही ये लोग अपनी बगलें झांकने लगे। निगमायुक्त ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सफाई संरक्षकों की उपस्थिति मस्टर भी बारीकी से चेक किया और बीटवार सफाई संरक्षकों की तैनाती भी खुद जाकर देखी। निगमायुक्त ने मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को निर्देशित किया कि प्रात: 6 बजे से ही सफाई संरक्षक अपने अपने निर्धारित बीटों पर जाकर सफाई कार्य में लगे, यह व्यवस्था प्रतिदिन सभी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक सुनिश्चित कराएं। सफाई संरक्षक अगर निर्धारित समय पर काम करते नहीं पाए गये तो सभी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक और वार्ड सुपरवाईजर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
लगातार बढ़ेगी चालानी कार्रवाही-प्रीति यादव
आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने जय लोक से कहा कि सफाई संरक्षकों की प्रति वार्ड में नियुक्ति की संख्या के अनुरूप उपस्थिति की जाँच और हाजिरी रजिस्टर का आकस्मिक निरीक्षण करने के साथ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए प्रतिदिन एक वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाई जा रही है। नगर निगम प्रशासन लगातार शहर के नागरिकों से सफाई व्यवस्था और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए अपील कर रहा है। लेकिन जो लोग सफाई व्यवस्था को बिगाडक़र गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं। अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों के बाहर गंदगी का अंबार लगाते हैं ऐसे लोगों पर अब लगातार दंडात्मक कार्रवाही की जाएगी और जुर्माने के रूप में चालानी कार्रवाही की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
![Jai Lok](https://secure.gravatar.com/avatar/47b82cb127ede5c425d568356794875f?s=96&r=g&d=https://jailok.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)