जबलपुर( जय लोक)। अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस 21 दिसंबर शनिवार और रविवार को जबलपुर स्थित पाटन बाईपास पर श्री रामचंद्र मिशन आश्रम में हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य एवं गहनतम शांति हेतु ध्यान शिविर का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में विशेष रूप से पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन भोपाल रुचि वर्धन ,भारतीय योग संघ के अध्यक्ष गजेंद्र गौतम भी उपस्थित होकर इसका अनुभव करेंगे। हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति का अनुभव करने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होंगे। ध्यान कार्यक्रम सुबह 8: 00 बजे से आयोजित होगा इसके बाद दिनभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। शाम 4: 00 बजे वहां पर जगत बहादुर सिंह एवं अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति में शिविर व अन्य आयोजन संपन्न होंगे।