Download Our App

Home » बालाघाट » 14 लाख की इनामी महिला नक्सली का हथियार सहित आत्मसमर्पण

14 लाख की इनामी महिला नक्सली का हथियार सहित आत्मसमर्पण

बालाघाट (जयलोक)। लंबे समय बाद बालाघाट में सक्रिय हॉक फोर्स को बड़ी उपलब्धि मिली है। हॉक फोर्स के ग्राम चोरिया में बन रहे नए कैंप में एक महिला नक्सली ने मुख्य धारा में शामिल होने के लिए हॉक फोर्स के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। महिला नक्सली का नाम सनीला उर्फ सुनीता है जो 2024 से नक्सलियों के एमएमसी जोन के प्रभारी और सीसी मेंबर रामदेर की हथियारबंद गार्ड थी। सीसी मेंबर पर अलग अलग राज्यों द्वारा मिलकर लगभग 3 करोड़ रुपए का इनाम घोषित है। नक्सली महिला का हॉक फोर्स के समक्ष समर्पण हॉक फोर्स की विश्वसनीयता और संवेदनशीलता को स्थापित करता है। महिला नक्सली ने इंसास राइफल की 3 मैगजीन में 30 राउंड और 1 बी जी एल के साथ अन्य सामग्रियों सहित आत्मसमर्पण किया है। महिला नक्सली के पिता भी छत्तीसगढ़ में नक्सली थे जिन्होंने सितंबर में सरेंडर कर दिया है। विस्तृत पूछताछ में बताया कि उसने सरकार की समर्पण नीति से प्रभावित होकर और समाज की मुख्य धारा में काम करने के लिए सोच समझकर हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है। हॉक फोर्स डीएसपी/सहायक सेनानी अखिलेश गौर ने समर्पण के पश्चात महिला नक्सली से पूछताछ की जिसमें महिला नक्सली ने बताया कि उसने जंगल में एक गुप्त स्थान पर अपनी राइफल और अन्य सामान छिपा कर रख दिया है, इसके बाद हथियार बरामद करने के लिए सेनानी हॉक फोर्स श्री शियाज़ के नेतृत्व में सहायक सेनानी अखिलेश गौर और रूपेंद्र धुर्वे की टीम ने जंगल में गोपनीय सर्च ऑपरेशन डालकर हथियार बरामद कर इस ऐतिहासिक आत्मसमर्पण को सफल बनाया।
संभावना है कि इस सरेंडर के पश्चात बालाघाट में सक्रिय अन्य नक्सली भी जल्द ही सरेंडर कर सकते है। इस उपलब्धि पर पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट संजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक बालाघाट आदित्य मिश्रा ने हॉक फोर्स को बधाई देकर इनाम देने की घोषणा की है। उल्लेखीय है डीएसपी अखिलेश गौर की पदस्थापना जबलपुर में गोहलपुर सीएसपी के रूप में रह चुकी है इस दौरान भी उन्होंने के बड़े और चुनौतियों से भरे कार्यों को अंजाम देते हुए कुख्यात अपराधियों पर लगाम लगाने में सराहनीय योगदान दिया था।

 

काम्बिंग गश्त में पकड़े गए 229 बदमाश, कई दिनों से चल रहे थे फरार

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » बालाघाट » 14 लाख की इनामी महिला नक्सली का हथियार सहित आत्मसमर्पण