युवक-युवती परिचय सम्मेलन में तय हुए 14 रिश्ते
कायस्थ महासभा का आयोजन
जबलपुर (जयलोक)। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा वर्मा बारात घर बिजय नगर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अराध्य देव चित्रगुप्त जी भगवान की पूजन आरती से हुआ। गीतकार दुर्गेश ब्यौहार द्वारा गान प्रस्तुत किया। साध्वी सुश्री शोभा दीदी के मुख्य आतिथ्य में के. के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में साथ ही विनय सक्सेना पूर्व विधायक, अशोक कुमार खरे राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रत्ना श्रीवास्तव, राष्ट्रीय साहित्य समिति अध्यक्ष अवनीन्द्र खरे के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। साध्वी शोभा दीदी के मंगलाचरण के पश्चात के. के. श्रीवास्तव ने समाज में कायस्थ महासभा द्वारा चल रहे कार्यक्रम और सम्मेलन समाज को संगठित करने पर विचार रखे। श्रीमति रत्ना श्रीवास्तव ने राजनीति में मजबूती के लिये संगठन को मजबूत करने के लिये आवाहन किया। वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया मंच पर 300 युवक युवतियों ने मंच से परिचय दिया। कार्यक्रम में 14 रिश्ते तय हुए, इंदौर सागर कटनी शहडोल नरसिंहपुर भोपाल आगरा मैहर सिवनी छतरपुर रीवा से व अन्य शहरों से 1000 से एक हजार चित्रांश बंधुओं की उपस्थिति रही। सम्मेलन में डॉ. विनोद श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, यू बी अम्बष्ट, अमरेन्द्र नारायण श्रीवास्तव, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, शशि खरे, संतोष श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. आदर्श श्रीवास्तव, प्रमोद वर्मा, अखिलेश ब्यौहार, राजेन्द्र ब्यौहार, संजय श्रीवास्तव, गणेश श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, सीमा खरे, सरोज खरे आदि उपस्थित रहे।