Download Our App

Home » Uncategorized » 140 अवैध कॉलोनियों को वैध करने कल से लगेंगे शिविर

140 अवैध कॉलोनियों को वैध करने कल से लगेंगे शिविर

नक्शा पास कराने रहवासी नागरिक शिविर में ही विकास शुल्क की राशि जमा कर भवन अनुज्ञा के लिए कर सकते हैं आवेदन

नगर निगम का बढ़ेगा राजस्व, हजारों लोगों को मिलेगी  विकास कार्यों की सुविधा – प्रीति यादव

जबलपुर जय लोक।शहर में चिह्नित की गई तकरीबन 140 अवैध कॉलोनीयों को वैध करने के लिए कल से नगर निगम शिविरों का आयोजन करने जा रहा है। आयुक्त प्रीति यादव का कहना है कि मध्य प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप यह कार्य किया जा रहा है इस कार्य से नगर निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी साथ ही हजारों लोगों को विकास कार्यों की सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी और उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान नगर निगम कर पाएगा।
मध्यप्रदेश शासन के कॉलोनी डेवलपमेंट रूल 2021 के अनुसार नगर में स्थित अपात्र अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने तथा भवन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण के लिए निगमायुक्त प्रीति यादव ने एक बड़ी राहतकारी पहल की है और शहर के 104 अपात्र पाई गयी कॉलोनियों में रहने वाले नागरिकों को शान और स्वाभिमान के साथ स्वयं के स्वीकृत नक्शे के मकान में कॉलोनी के रहवासी रहें इसके संबंध में निर्णय लिया है।

कल 11 बजे से लगेंगे शिविर – आयुक्त से निर्देश प्राप्त होने के बाद कॉलोनी सेल के प्रभारी सुनील दुबे ने बताया कि दिनांक 20 जनवरी 2025 दिन सोमवार से प्रात: 11 बजे से  5:30 बजे तक सभी कॉलोनियों में शिविर लगाये जायेगें।
रसीद कटवाकर नक्शे के लिए कर सकेंगे आवेदन – शिविर में ही कॉलोनियों में रहने वाले रहवासी नागरिकों से विकास शुल्क की राशि जमा कराकर भवन निर्माण के लिए नक्शा पास करने जैसी प्रक्रिया को पूर्ण करने की दिशा में आवेदन स्वीकार किये जायेगें। इससे नागरिकों को अपने ही कॉलोनियों में शासन के इस ऐतिहासिक निर्णय एवं पहल की सुविधा का लाभ उठा सकेगें।
कब-कब कहाँ लगेंगे शिविर
कल सोमवार को संभाग क्रमांक 1 के गढ़ा वार्ड सनराईज कन्ट्रक्शन अम्बा टेन्ट हाउस के पीछे शाही नाका गढ़ा, विकास शुल्क 29/- प्रति वर्गफुट, 21 जनवरी दिन मंगलवार को संभाग क्रमांक 1 के गढ़ा वार्ड अंजना पटैल, लोकमन पटैल, गढ़ा, विकास शुल्क 57/- प्रति वर्गफुट,  22 जनवरी दिन बुधवार को संभाग क्रमांक 1 के गढ़ा वार्ड अनुराग श्रीवास्तव ले-आउट गढ़ा, विकास शुल्क 84/- प्रति वर्गफुट, 23 जनवरी दिन गुरूवार को संभाग क्रमांक 2 कछपुरा के कछपुरा वार्ड श्री विष्णु लाल लोधी खिन्ना बस्ती, कछपुरा, विकास शुल्क 34/- प्रति वर्गफुट, 24 जनवरी दिन शुक्रवार को संभाग क्रमांक 1 के महाराणा प्रताप वार्ड रजनीश दुबे क्षितिज मॉडल स्कूल के पीछे धनवंतरी नगर, गढ़ा, विकास शुल्क 34/- प्रति वर्गफुट एवं 25 जनवरी दिन शनिवार को संभाग क्रमांक 15 सुहागी के दादा ठनठनपाल वार्ड हीरालाल तरानी विजडम वेली स्कूल के पीछे, विकास शुल्क 28/-, 68/-, 79/- प्रति वर्गफुट के हिसाब से जमा कर सकते हैं।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » 140 अवैध कॉलोनियों को वैध करने कल से लगेंगे शिविर
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket