Download Our App

Home » दुनिया » कल से महंगी हो जाएगी बिजली 151 यूनिट के बाद 7 रुपए यूनिट से आएगा बिल

कल से महंगी हो जाएगी बिजली 151 यूनिट के बाद 7 रुपए यूनिट से आएगा बिल

लगेगा उपभोक्ता को झटका
भोपाल (जयलोक)। मध्य प्रदेश में कल से बिजली महंगी हो जाएगी। मौजूदा बिजली की दर में 3.46 प्रतिशत बढ़ोतरी की जा रही है। नई दरें 1अप्रैल से लागू होंगी। बिजली कंपनियों ने औसत 7.52 प्रतिशत बिजली की दर बढ़ाने की मांग की थी। निम्न दाब उपभोक्ता और मौसमी उच्च दाब उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इनका न्यूनतम प्रभार खत्म हो जाएगा। ऐसे उपभोक्ताओं को मीटरिंग प्रभार भी नहीं देना होगा। स्मार्ट मीटर वालों को सोलर अवधि के दौरान ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। बिजली कंपनियों ने टीओडी (टाइम ऑफ डे) टैरिफ लागू कर दिया है। राज्य के लगभग 25 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर इसका असर पड़ गया है। मध्य प्रदेश में बिजली कंपनियों द्वारा बिजली दरों में किया गया है। दरअसल, 151 से 300 यूनिट तक की खपत वाले स्लैब को खत्म कर दिया है। मध्यम वर्ग के लोगों को इससे बड़ा झटका लगा है। 151 यूनिट से अधिक बिजली की खपत की जाती है, तो उन्हें प्रति यूनिट 7.11 रू प्रति यूनिट तक का बिल चुकाना पड़ेगा इस बदलाव से लाख बिजली उपभोक्ताओं पर असर पड़ा है। जानकारी के अनुसार, बिजली कंपनियां न केवल स्लैब समाप्त नही के साथ टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ लागू कर दिया हैं। इसके तहत, बिजली की खपत का शुल्क दिन और समय के हिसाब से अलग-अलग बिल आयेंगे । दिन के समय बिजली खपत पर छूट दी जा सकती है, जबकि पीक आवर्स, जैसे सुबह और शाम के समय, बिजली महंगी हो गई है बिजली की दरें बढ़ाने से नागरिकों की दैनिक जरूरतों पर इसका असर पड़ेगा।

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » कल से महंगी हो जाएगी बिजली 151 यूनिट के बाद 7 रुपए यूनिट से आएगा बिल
best news portal development company in india

Top Headlines

जबलपुर में बने अंतराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम:आशीष दुबे, लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने संसद में तथ्यों सहित रखी माँग

जबलपुर, (जयलोक) लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने लोकसभा में जबलपुर में अंतराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने का प्रश्न उठाया

Live Cricket

12:31