Download Our App

Home » राजनीति » 18 जिलों के भाजपा अध्यक्ष घोषित जबलपुर से भी घोषित हुआ एक नाम

18 जिलों के भाजपा अध्यक्ष घोषित जबलपुर से भी घोषित हुआ एक नाम

भारतीय जनता पार्टी ने आज भी एक और सूची जारी कर मध्य प्रदेश के 18 जिलों में अध्यक्षों की घोषणा की है इनमें कुछ भाजपा ग्रामीण के नगर अध्यक्ष के नाम भी शामिल हैं। जबलपुर से भी लंबी खींचतान के बाद आखिरकार राजकुमार पटेल का नाम फाइनल हो गया है वही नगर अध्यक्ष का पेंच अभी भी फंसा हुआ है। नगर अध्यक्ष पद के लिए चल रहे नाम में हर कुछ देर में एक नाम जोर पकड़ लेता है। आज सुबह से ही भाजपा के सभी राजनीतिक सोशल मीडिया के ग्रुपों से लेकर सामान्य चर्चा में भाजपा के एक एसटी नेता जो पूर्व क्षेत्र से आते हैं। उनका नाम लगातार तेजी से चला हालांकि अधिकृत तौर पर किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की। वहीं दूसरी ओर किसी महिला को अध्यक्ष बनाए जाने की बाद भी लगातार उठ रही है। जाति का समीकरण के आधार पर बात की जाए तो ब्राह्मण और ठाकुर समाज से छोड़कर इस बार वैश्य समाज से किसी को नगर अध्यक्ष पद के लिए  चुनकर जाति का समीकरण को बैलेंस करने की बात भी कहीं जा रही है। 18 जिलों में जारी हुए घोषित व्यक्तियों के नाम इस प्रकार है।

भोपाल, रविंद्र यति

गुना- धर्मेंद्रसिकरवार

रतलाम, प्रदीपउपाध्याय

अशोक नगर ,आलोकतिवारी

हरदा, राजेश वर्मा

मऊगंज, डॉक्टर राजेश मिश्रा

देवास, राय सिंह सेंधव

जबलपुर ग्रामीण, श्री राजकुमार पटेल

छतरपुर, चंद्रभान सिंह गौतम

उज्जैन ग्रामीण, राजेश धाकड़

भोपाल ग्रामीण, तीरथ सिंह मीणा

पन्ना बृजेंद्र मिश्रा

शिवपुरी, जसमत जाटव

बुरहानपुर, मनोज माने

नीमच, वंदना खंडेलवाल

मैहर, कमलेश सुहाने

शिवपुरी, शशांक भूषण

खंडवा, राजपाल सिंह तोमर

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » 18 जिलों के भाजपा अध्यक्ष घोषित जबलपुर से भी घोषित हुआ एक नाम