गरीब शराबी पर लात घूँसे चला कर दिखाई थी बहादुरी
जबलपुर (जय लोक)। पनागर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सालीवाड़ा गौर इलाके में दो दिन पहले एक भाजपा के युवा नेता और सालीवाड़ा मंडल के अध्यक्ष अजय दुबे ने एक गरीब शराबी ड्राइवर संतोष यादव को मंदिर के बाहर चबूतरे पर सो जाने की बात पर जमकर लात घुसे चला कर पीटा था और अपनी बहादुरी का परिचय दिया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने सख्ती के साथ आरोपियों को पकडऩे निर्देश दिए थे। बरेला थाना प्रभारी प्रमोद साहू के नेतृत्व में गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बल के साथ अजय दुबे और उसके साथी अभिषेक विश्वकर्मा, आदित्य गर्ग, अगम पटेल को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त की पहचान संतोष यादव निवासी बरेला के रूप में हुई, जो गौर में ड्रायवरी करता है। संतोष यादव शराब के नशे में मंदिर के बहार चबूतरे पर सो गया था। इसी बात पर आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की और वीडियो भी बनाया। जब बहुत देर तक मारपीट करने के बाद उनको अपनी ज्यादती का अहसास हुआ और लगा की अब मामला पुलिस में दर्ज हो जायेगा तो वो उसको मानने के उद्देश्य से खाना खिलने भी ले गए और पुचकारते रहे। लेकिन तब तक इसकी जानकरी पुलिस को लग गई थी और गौर चौकी पुलिस ने रात में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी अगम पटेल को गिरफ्तार भी कर लिया था । वहीं कल कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्ययालय में प्रदर्शन कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की माँग की थी।