Download Our App

Home » कानून » 26 सालों से नहीं लिया एक भी अवकाश सी जे के आदेश पर रजिस्ट्रार ने दिया प्रशंसा पत्र

26 सालों से नहीं लिया एक भी अवकाश सी जे के आदेश पर रजिस्ट्रार ने दिया प्रशंसा पत्र

जबलपुर (जयलोक)।  एक ओर जहां शासकीय कर्मचारियों पर अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी से कार्य न करने के आरोप इतने लग चुके हैं कि अब यह साधारण धारणा बन चुकी है शासकीय कर्मचारी ठीक से काम नहीं करते।वहीं  प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस प्रकार की अवधारणा को बदलने के मजबूत उदाहरण पेश कर रहे हैं । इसी क्रम में आज हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में पदस्थ न्यायिक सहायक राकेश शर्मा की।  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राकेश शर्मा न्यायक सहायक (ज्यूडिशल अस्सिटेंट )जो कि वर्तमान में प्रोटोकॉल अनुभाग में पदस्थ हैं को उनकी निरंतर निर्विघ्न 26 वर्ष से अधिक की अवकाश रहित सफलतम सेवा पूर्ण करने के उपलक्ष्य में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के आदेश अनुसार रजिस्टर प्रशासन (रजिस्ट्रार एडमिनिस्ट्रेशन) के करकमलों द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। राकेश शर्मा ने अन्य शासकीय संस्थान के लिए भी एक मिसाल स्थापित की है जिन्होंने अलग-अलग अनुभागों में कार्य करते हुए अपने कौशल का तो परिचय दिया ही साथ ही साथ उन्होंने समय की पाबंदी और अवकाश रहित सेवा का भी एक अनूठा उदहारण प्रस्तुत किया है। राकेश शर्मा को इस उपलब्धि पर उनके सभी सहयोगी और परिजनों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » कानून » 26 सालों से नहीं लिया एक भी अवकाश सी जे के आदेश पर रजिस्ट्रार ने दिया प्रशंसा पत्र