जबलपुर (जयलोक)
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अभिभावकों को एक और राहत दी है। कॉपी किताबों के बाद अब यूनिफार्म, जूते और स्कूल बैग के क्लस्टर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 27 से 31 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी यूनिफार्म व्यापारियों को 15 और 16 जुलाई को सेंपल का प्रदर्शन गारमेन्ट्स क्लस्टर स्थित हाल में किया जायेगा। यूनिफॉर्म की संभावित आवश्यकता भी प्रदर्शित की जायेगी। 27 जुलाई से एक ही जगह पर अभिभावकों को स्कूलों की यूनिफार्म, स्कूल बैग और स्कूलों के जूते किफायती दाम में मिल सकेंगे। यूनिफार्म, स्कूल बैग और स्कूल जूतों के नाम पर हो रही लूट खसोट को बंद करने के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना का यह एक और सराहनीय कदम है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी निजी स्कूलों को आदेशित किया जाएगा कि वे स्कूल यूनिफार्म के सेम्पल जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएं। सैम्पल के साथ कक्षावार यूनिफार्म की अनुमानित आवश्यकता की जानकारी भी अपेक्षित है। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा निजी स्कूल संचालकों को यह भी आदेश दिया है कि जिन छात्रों के पास यूनिफार्म नहीं हैं उन्हें यूनिफार्म क्लस्टर लगने तक यूनिफार्म पहनकर आने के लिए बाध्य ना किया जाए।