मोबाईल पाकर धारकों ने कहा कि छोड़ दी
थी वापस पाने की उम्मीद
जबलपुर (जयलोक)। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर सायबर सेल द्वारा तलाशे गये गुम हुए 161 मोबाईल जिनकी कीमत लगभग 23 लाख 28 हजार 217 रूपये के हैं मोबाईल धारको को वापस किये गए। इसके पूर्व भी पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में लोगों के गुमे हुए मोबाईल खोजकर लौटाए जा चुके हैं। इस दौरान मोबाईल धारकों ने कहा कि उन्होंने अपने गुमे हुए मोबाईल वापस पाने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन पुलिस ने उनके मोबाईल खोजकर उन्हें वापस लौटा दिए।
6 सालों में तीन हजार से ज्यादा मोबाईल खोजे
इस वर्ष प्रथम चरण में गुम हुए 151 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 21 लाख 17 हजार रूपये है, मोबाईल धारको को लौटाये गये थे। इस प्रकार सायबर सेल जबलपुर द्वारा वर्ष 2018 से आज दिनांक तक कुल 3047 गुम मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ रूपये से अधिक है, तलाश कर धारकों को वापस कराये जा चुके है। इसके अतिरिक्त सायबर फ्रॉड संबंधी प्राप्त विभिन्न शिकायतों में वर्ष 2024 में लगभग 34 लाख 87 हजार 531 रूपये आवेदकों को वापस कराये गये है।