जबलपुर (जय लोक)। राज्य शासन के निर्देशानुसार बारिश की संभावना को देखते हुये उपार्जित धान के सुरक्षित भंडारण के लिये दिनांक 30 दिसम्बर, 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को उपार्जन कार्य स्थगित रहेगा। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि खुले में पड़ी धन को सुरक्षित करने का कार्य किसान और केंद्र के जिम्मेदार लोगों को करना है। बारिश की आड़ में खराब धन की खपत करने की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिम्मेदार लोगों को कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा जिन किसानों ने उक्त तिथियों के लिये स्लाट बुकिंग की है उनकी स्लाट अवधि आगामी पाँच दिनों के लिये बढ़ा दी गई है। निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि
1. जबलपुर जिले में कल बारिश का अनुमान है. किसानों को निर्देशित किया जाता है कि वह शनिवार और रविवार को उपार्जन केन्द्र पर धान लेकर नहीं पहुँचें.
2. जिन किसानों की धान उपार्जन केन्द्र पर रिजेक्शन की वजह से अपग्रेड करने के लिये अथवा तुलाई नहीं होने की वजह से पड़ी हुई है, वह कृपया उक्त धान की बारिश से सुरक्षा का उपाय सुनिश्चित करें.
3. सभी उपार्जन केन्द्र प्रभारी कृपया खुले में रखे हुये धान को गोदाम के अंदर शिफ़्ट करने अथवा बारिश से सुरक्षा के समस्त उपाय तत्काल सुनिश्चित करें.
4. लापरवाही के कारण धान भीगने अथवा ख़राब होने की घटना होती है तो यह माना जायेगा कि जानबूझकर कर non-FAQ धान को खपाने के लिये यह लापरवाही की गई है. तदानुसार व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी नियत कर कारवाई की जायेगी.
5. सभी नोडल अधिकारी, समिति प्रबंधक, JSO उपार्जन केन्द्र पर तत्काल पहुँचे और माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करें।