प्रशासन और संघ-भाजपा तैयारियों में जुटे
जबलपुर (जयलोक)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को जबलपुर के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे संघ के साथ महाकौशल प्रांत मुख्यालय केशव कुटी में महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे।
पहले दिन यानी 8 नवम्बर को वे केशव कुटी में संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन, 9 नवम्बर को श्री भागवत दो शाखाओं में जायेंगे, एक शाखा में सुबह और दूसरी शाखा में शाम को बौद्धिक देंगे। तीसरे दिन 10 नवम्बर को वे जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे। यह दौरा संघ और भाजपा के लिए विशेष महत्व रखता है, जिसके चलते दोनों का अर्श से फर्श तक का अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। विशेषकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी अभी से सतकर्ता बरत रहा हैं।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
मोहन भागवत को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है, और उनकी सुरक्षा को लेकर पीएचक्यू के निर्देशन में पुलिस और प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसके लिए सीधे पुलिस हेडक्वार्टर पूरी तैयारियों की निगरानी कर रहा है।
प्रशासन की तैयारियाँ
पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) के मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने श्री भागवत के जबलपुर दौरे को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके अलावा, भारतीय खुफिया विभाग (आईबी) से लेकर स्थानीय इंटेलिजेंस ब्रांच (एलआईबी) तक सभी सुरक्षा एजेंसियां अपने स्तर पर सक्रिय हैं।