Download Our App

Home » अपराध » 32 वर्ष की युवती की कुएँ में मिली लाश, माता-पिता गए थे शादी में

32 वर्ष की युवती की कुएँ में मिली लाश, माता-पिता गए थे शादी में

जबलपुर (जय लोक)। माता-पिता को क्या पता था की शादी में जाने से पहले वह अपनी 32 साल की लडक़ी को आखिरी बार देख रहे हैं। कुछ घंटे बाद जब वह वापस अपने घर आए तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और बेटी लापता थी। पुलिस को खबर की गई पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के सामने कुएं का ढक्कन खुला हुआ था पुलिस को संदेह हुआ। सुबह जब कांटा डालकर कुएं में जांच पड़ताल की गई तो लडक़ी का शव बाहर आया। लडक़ी की मौत कैसे हुई ? किस वजह से हुई ? यह आत्महत्या थी तो उसका कारण क्या था? यह सभी सवाल अभी जांच में सामने आना बाकी है। फिलहाल तो उसके पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है और आसपास के लोग जो भी इस घटना को सुन रहे हैं वह हतप्रभ हैं।
माता-पिता भी अभी बेटी की मौत के बारे में कुछ भी बता पाने में असमर्थ हैं। पिता ने मोबाइल पर देखा तो बेटी के मोबाइल नंबर से एक कॉल आया था, जिसे वह रिसीव नहीं कर सके। माता-पिता के साथ मकान मालिक और पड़ोसियों ने लापता लडक़ी की तलाश करते हुए पनागर थाना में देर रात गुमशुदगी दर्ज कराई है।
पुलिस ने घर के समीप बने कुंए का ढक्कर खुला होने पर संदेह के आधार पर तलाश की गई तो 32 साल की बेटी ऋचा मिश्रा की लाश कुंए में मिली है। पुलिस ने लाश को पानी से बाहर निकालते हुए पंचनामा कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पनागर पुलिस ने बताया कि सुभाष वार्ड में सुरेंद्र तिवारी के मकान में किराए से रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी श्याम बिहारी मिश्रा मंगलवार शाम एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गए थे। घर में बेटी ऋचा मिश्रा अकेली थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात करीब 10:30 बजे मिश्रा दंपत्ति वापस आए, तो बेटी घर में नहीं थी और दरवाजा खुला हुआ था।
मकान मालिक सहित पड़ोस में रहने वाले लोगों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन ऋचा नहीं मिली। आज सुबह पुलिस की मौजूदगी में कुंए में कांटा डाला गया, तो ऋचा की लाश कांटे में फंस गई। पुलिस उक्त घटनाक्रम की हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि आज मिश्रा परिवार ऋचा सहित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उत्तरप्रदेश के जिला इटावा जाने वाले थे। श्याम बिहारी मिश्रा की 2 बेटियां और हैं, जिनका विवाह हो चुका है। इस मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने हर पहलू पर जाँच शुरू कर दी है।

नगर निगम का कर संग्रहण अभियान शुरू 25 दिसम्बर तक मिलेगा करदाताओं को लाभ

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » 32 वर्ष की युवती की कुएँ में मिली लाश, माता-पिता गए थे शादी में