कई स्थानों के बदलेंगे नाम
जबलपुर (जयलोक)। सदन की बैठक में शहर हित को लेकर सर्वसम्मिति से बड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। महापौर श्री अन्नू ने साधारण सभा के सभी विषयों को सर्वसम्मति से पास करने के लिए आज बड़े ही उदार एवं आदर भाव से सभी पार्षदों को बधाईयॉं दी एवं उनके प्रति साधूवाद प्रगट किया।
महापौर ने बताया कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन ठेका के लिए 4 अलग अलग निविदा जारी करने की सर्वसम्मिति से अनुमति सदन द्वारा दी गई। इसके साथ-साथ यह भी ऐतिहासिक रहा कि पहली बार ऐजेण्डे में शामिल 46 विषयों पर सदन ने सर्वसम्मिति से अनुमति दी। महापौर ने यह भी बताया कि जिन संविदा कर्मचारियों को पूर्व में 9 हजार 6 सौ 50 वेतन के रूप में भुगतान होता था उन सभी 425 कर्मचारियों को अब 20 हजार 3 सौ रूपये प्रतिमाह देने की अनुमति प्रदान की गई है। इसी प्रकार सदन के द्वारा रॉंझी निगम मार्केट के ऊपर दुकान बनाने की भी अनुमति प्रदान की गयी।महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि म.प्र. नगर पालिक निगम कर योग्य सम्पत्ति मूल्य का निर्धारण नियम 2020 लागू किया गया है। महापौर ने बताया कि कठौंदा ग्राम की भूमि को फटाका व्यापारियों को आवंटन करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।महापौर ने बताया कि नगर निगम पेंशनर्स को 42 प्रतिशत के स्थान पर 46 प्रतिशत मंहगाई राहत भुगतान करने, छटवॉं वेतनमान प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों को मंहगाई भत्ते की दर में वृद्धि किये जाने, निगम अधिकारियां, कर्मचारियों को 4 प्रतिशत बढ़े हुए मंहगाई भत्ता प्रदान करने, शहरी गरीबी उपशमन में पदस्थ सामुदायिक संगठनों, कम्पूटर ऑपरेटर, ऑफिस स्टॉफ एवं भृत्य के वेतन आहरण करने विषयों को सर्वसम्मति से पास किया गया। महापौर श्री अन्नू ने बताया कि पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम परिसर स्थित व्यायाम शाला में मशीनों के रखरखाव एवं संचालन हेतु प्रति व्यक्ति प्रतिमाह दर 300 रूपये निर्धारित की गयी है।महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया किया इन सभी विषयों के साथ-साथ अग्रसेन वार्ड योजना क्रमांक 14 में एस.आर. मॉल के पीछे भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय के समीप स्थित उद्यान का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज उद्यान, महाराष्ट्र हाई स्कूल सुहागन आभूषण के सामने वाले चौक का नाम स्व. एडवोकेट जमुना प्रसाद अग्रवाल जी, विजय नगर म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ऑफिस के बाजू में पार्क का नाम लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटैल, जवाहरगंज वार्ड स्थित लोहिया पुल से शंकर घी भंडार मार्ग का नाम शिवनाथ साहू, स्वामी विवेकानंद वार्ड 41 नं. स्कीम मार्ग पर स्थित चौराहे का नाम सनातन चौक, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड स्थित रावण पार्क का नाम श्रीराम उद्यान, स्वामी विवेकानंद वार्ड के अंतर्गत एकता नगर कॉलोनी, विक्रमादित्य कॉलेज के सामने वाले उद्यान का नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम से नामकरण किये जाने सर्वसम्मति से पास किया गया।
महापौर ने बैठक के अंत में पुन: एक बार निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, नेताप्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा के साथ सभी पार्षद साथियों के प्रति साकारात्मक विचारों को प्रस्तुत करने और सर्वसम्मति से सभी विषयों को पास करने के लिए आभार व्यक्त किया।