Download Our App

Follow us

Home » राजनीति » दोपहर 3 बजे तक 48 प्रतिशत मतदान

दोपहर 3 बजे तक 48 प्रतिशत मतदान

सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम 6 बजे तक होने वाला है मतदान
जबलपुर (जयलोक)। लोकसभा के 2024 के चुनाव के लिए आज जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रात: 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। मतदान प्रारंभ होते ही मतदान की गति धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। सुबह 9 बजे तक 13.50 प्रतिश मतदान हो चुका था। वहीं 11 बजे तक 27.41 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दोगुने से ज्यादा मतदान हो चुका था। दोपहर 3 बजे तक  48 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान की अवधि बढ़ा दी गई है। आज मतदान शाम को 6 बजे तक होगा। लोकसभा के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। प्रशासन ने मतदान के लिए भरपूर सुरक्षा की इंतजाम किए हुए हैं।
18 लाख 83 हजार 411 मतदाता कर रहे अपने मत का उपयोग
जिले में कुल मतदाता 18 लाख 83 हजार 411 को मतदान का अधिकार मिला हुआ है। इसमें यदि आयु वर्ग के हिसाब से मतदाताओं की संख्या देखी जाए तो सर्वाधिक मतदाता 30 से 39 वर्ष के बीच के हैं। इनकी संख्या 5 लाख 35 हजार 346 है। वहीं दूसरे नम्बर पर 40 से 49 आयु वर्ग के बीच के मतदाता हैं, जिनकी संख्या 4 लाख 21 हजार 857 है। जहाँ तक युवाओं का सवाल है तो 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाता 35 हजार 744 हैं। 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था, जिसमें जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 83 हजार 411 बताई गई थी। पिछले साल जनवरी में मतदाताओं की संख्या 18 लाख 8 हजार 778 थी। अब आज कितने मतदाता लोकसभा के चुनाव में मतदान करते हैं इसका खुलासा मतदान होने के पश्चात हो सकेगा।
219 मतदान केंद्रों पर मशीन खराब होने की खबर भ्रामक
लोकसभा चुनाव के लिये जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुचारू रूप से जारी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर एवं सयुंक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुये उस समाचार को भ्रामक और मनगढ़ंत बताया है जिसमें जबलपुर में 219 मतदान केंद्रों पर ईव्हीएम चालू नहीं होना बताया गया है। उप जिला अधिकारी ने इस समाचार को भ्रामक होने के साथ-साथ मनगढ़ंत और झूठी खबर भी बताया है।
सूरज चढऩे के साथ भीड़ हुई कम
लोकसभा चुनाव का उत्साह सुबह से ही देखने को मिल रहा है। सुबह सुबह मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिली। वहीं जैसे जैसे सूरज चढ़ रहा था मतदान केन्द्रों में भीड़ कम होती जा रही थी। हालांकि भीड़ कम होने के कारण लोगों का चुनाव के प्रति नाराजगी नहीं बल्कि गर्मी बताई जा रही है। सूरज चढऩे के साथ गर्मी बढऩे लगी और मतदाओं ने घरोंं से निकलना कम कर दिया। हालांकि कहा जा रहा है कि शाम होते ही फिर एक बार केन्द्रों में लंबी लाइन देखने को मिलेगी।
अल्पसंख्यक इलाकों में भी भीड़ कम
जबलपुर के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में मतदान का प्रतिशत सामान्य से कम देखने को मिल रहा है। शहर के उर्दू स्कूलों में ज्यादातर मतदान केंद्र खाली पड़े रहे। इक्का-दुक्का लोगों ने ही वोट किया। उर्दू स्कूल में दोपहर 11 तक मात्र 16 प्रतिशत वोट ही डाले गए। अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में सामान्य तौर पर सुबह से ही मतदान करने वालों की लंबी कतारें देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार वोटिंग को लेकर अल्पसंख्यक इलाकों में रुझान काफी कम देखने को मिल रहा है।
युवाओं ने कहा रोजगार के मुद्दे पर मतदान
उर्दू स्कूल में वोटिगं करने आई एक युवती ने कहा कि उनका नाम पहली बार वोटर लिस्ट में आया है। इसलिए वह वोट करने आई, लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। हालांकि वह इस बात से नाखुश है कि सरकार ने लोगों की रोजगार के लिए काम नहीं किया। सरकार युवाओं को रोजगार दे, इसलिए वे एक अच्छी सरकार चुनना चाहती हैं।
दिव्यांग और वृध्दजनों को मिली वाहन सुविधा
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा दिव्यांग एवं अति वृद्ध मतदाताओं को मतदान दिवस पर घर से मतदान केंद्र तक लाने और वापस घर ले जाने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई।
आखिरी में नोटा का बटन
उच्चतम न्यायालय के निदेर्शों के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा वोटिंग मशीन में नोटा का भी बटन लगाया गया है। नोटा का बटन चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के बाद सबसे आखिरी में रखा गया है। यदि कोई मतदाता मतदान केन्द्र में प्रवेश करने के बाद उसकी पहचान सुनिश्चित होने के बाद अपना मत किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में नहीं देना चाहता है, तो उसके लिए नोटा के बटन का विकल्प है।
पोलिंग बूथ 53 में कर्मी को आया चक्कर
गढ़ा इलाके के पोलिंग बूथ क्रमांक 53 में एक कर्मी चक्कर खाकर गिर गए। उसका स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे एम्बुलेंस से तुरंत जिला अस्पातल विक्टोरिया में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका उपचार जारी है। मरीज का नाम नरेन्द्र है और वह कटंगी तहसील का रहने वाला है जो पेशे से एक शिक्षक है। गर्मी के कारण जिला प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए पहले से कई प्रकर की तैयारियॉं कर रखी है।
9 बजे तक 13.50 प्रतिशत मतदान
पाटन 14.2 प्रतिशत, बरगी 15.17 प्रतिश, पूर्व क्षेत्र 10.53 प्रतिशत, पश्चिम विधानसभा 11.4 प्रतिशत, केंट 13.04 प्रतिशत, उत्तर मध्य 13.44 प्रतिशत, पनागर 14.22 प्रतिशत, सिहोरा 15.78 प्रतिशत।
सुबह 11 बजे तक 27.41 प्रतिशत मतदान
सिहोरा विधानसभा में 31.42 प्रतिशत, बरगी विधानसभा में 30.03 प्रतिशत मतदान हो चुका था। पनागर विधानसभा में 28.68, पाटन विधानसभा में 28.13, पूर्व क्षेत्र में 21.56 प्रतिशत, पश्चिम विधानसभा में 25.37, कैंट में 26.3 और उत्तर मध्य में 27.66 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दोपहर 1 बजे तक 40 प्रतिशत मतदान
सिहोरा विधानसभा में 44.53 प्रतिशत, बरगी विधानसभा में 42.06 प्रतिशत मतदान हो चुका था। पनागर विधानसभा में 42.03, पाटन विधानसभा में 39.46, पूर्व क्षेत्र में 32.92 प्रतिशत, पश्चिम विधानसभा में 38.33, कैंट में 38.44 और उत्तर मध्य में 39.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दोपहर 3 बजे तक 48 प्रतिशत मतदान, पनागर में सर्वाधित 50.71 प्रतिशत मतदान
जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए जारी मतदान के क्रम में दोपहर तीन बजे तक जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 48.03 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पनागर विधानसभा तीन बजे की स्थिति में सर्वाधिक 50.71 मतदान के साथ बढ़त बनाए हुए थी। पाटन 46.78 प्रतिशत, बरगी 50.58 प्रतिशत, पूर्व क्षेत्र 41.05 प्रतिशत, पश्चिम विधानसभा 47.93 प्रतिशत, केंट 46.55 प्रतिशत, उत्तर मध्य 47.47 प्रतिशत, पनागर 50.71 प्रतिशत, सिहोरा 53.1 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » दोपहर 3 बजे तक 48 प्रतिशत मतदान
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket